Ujjain News: Hashish worth two lakh 50 thousand found with the prisoner who came out of jail on parole

ढाई लाख की चरस के साथ युवक गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मादक पदार्थ के साथ युवक के आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने सोमवार रात घेराबंदी की जहां कवेलू कारखाने के पास युवक पुलिस को देख भागने लगा। जिसे पीछाकर पकड़ा, उसके पास से चरस बरामद की गई। युवक कुछ दिन पहले ही पैरोल पर जेल से बाहर आया था।

नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि रात में गश्त कर रही पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक मादक पदार्थ लेकर आने वाला है, कवेलू कारखाने के पास उसे किसी को देना है। टीम ने युवक की धरपकड़ के लिये घेराबंदी की। देशी शराब दुकान के पास से एक युवक थैली लेकर जाता दिखाई दिया। जिसे रोकने का प्रयास करने पर वह भागने लगा। प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह, मंगल टेगौर ने पीछा किया और उसे पकड़ लिया। उसके पास थैली की तलाशी ली गई। जिसमें मादक पदार्थ भरा होना सामने आया। युवक को थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई। उसने अपना नाम विजय पिता राजेन्द्र नागवंशी निवासी शास्त्रीनगर बताया। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। नीलगंगा टीआई विवेक कनोडिय़ा ने बताया कि आरोपी विजय हत्या का आरोपी है, जिसे आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। वह पैरोल पर आया हुआ है। उसके पास से बरामद मादक पदार्थ चरस है, जिसका वजन 240.80 ग्राम है। जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *