MP Election: Jyotiraditya targeted Congress, said - the government with missing development model did nothing

जनसभा को संबोधित करते सिंधिया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के खतौरा में एक आमसभा में सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा की 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो उस सरकार ने विकास का एक ‘लापता’ मॉडल शुरू किया जिसमें घर, बिजली, पानी, अनाज- हर सुविधा लापता थी और आज जब चुनाव का समय आया है तो यह लोग विदेशी पक्षी की तरह ठंड में अपना बसेरा करने यहाँ आ गए है। इन लोगों ने जनता के लिए न कभी काम किया है न कभी करेंगे।  इनक मकसद हमेशा कुर्सी रही है, पर भाजपा का लक्ष्य रहा है ‘जनता का विकास’। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को अपने चुनावी दौरे में मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले के कोलारस विधानसभा पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी महेंद्र रामसिंह यादव के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया।

मोदी जी के नेतृत्व में चांद पर झंडा फहराया

अपने भाषण के शुरुआत में उन्होंने भाजपा के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे गर्व है की मैं उस भाजपा का कार्यकर्त्ता हूँ, जिसकी नींव मेरी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने रखी थी, जिसका मार्गदर्शन अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था, जिस भाजपा के रोम -रोम में माँ भारती बस्ती है, जिस भाजपा पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में न सिर्फ चाँद पर भारत का झंडा फहराया बल्कि पाकिस्तान द्वारा किये गए आतंकी हमले का जवाब भी दिया।  मुझे गर्व है मैं उस भाजपा का हिस्सा हूँ जिसने 370 अनुछेद रद्द कर के कश्मीर में विकास का एक नया दौर शुरू किया और जिस भाजपा ने हर भारतीय का सपना, राम मंदिर की स्थापना को सत्य किया।

विकास कार्यों को गिनाया

आमसभा के दौरान सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार ने शिवपुरी के विकास को हमेशा अपनी प्राथमिकता माना है। क्षेत्र में सिंधिया परिवार द्वारा किए गए विकास कार्यों की गिनती करते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिक शिवपुरी का निर्माण मेरे पूर्वज महाराजा माधो राव सिंधिया प्रथम ने ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में करवाया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें