MP Election 2023 Mallikarjun Kharge says BJP has washing machine

मल्लिकार्जुन खरगे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कांग्रेस पार्टी के लोगों ने खून पसीना बहाकर इस देश को आजादी दिलाने का काम किया है। दलितों आदिवासियों, महिलाओं को अगर सच्ची आजादी किसी ने दिलाई है तो वह महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर और सरदार पटेल जैसे अनेकों कांग्रेस के नेताओं ने दिलाई है। भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं, वह नहीं चाहते हैं कि गरीबों के बच्चे पढ़ें, दलितों के बच्चे पढ़ें-लिखे और आगे बढ़े। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को दतिया के इंदरगढ़ और श्योपुर जिले में आयोजित कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। 

खरगे ने कहा कि मध्यप्रदेश में कुपोषण की स्थिति यह है कि शिवराज सिंह चौहान यहां के बच्चों को न तो पोषण आहार दे पा रहे हैं, न ही महिलाओं को सुरक्षा। मध्यप्रदेश में भाजपा के नेता आदिवासी पर पेशाब करने का काम करते हैं। भाजपा के पास झूठ बोलने की बहुत बड़ी लिस्ट है। देश में आज रेलवे, डाकघर, डिफेन्स में 30 लाख नौकरियां खाली हैं। लेकिन भाजपा 10-15 हजार लोगों को नौकरी देकर वाहवाही लूटने का का काम करती है। प्रदेश में हमारी सरकार आने पर हम व्यापम, पटवारी जैसे घोटालों की जांच कराएंगे।

खरगे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार थी तब हमने मनरेगा देने का काम किया, जिससे मजदूर और किसानों की स्थिति मजबूत हुई, गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई। नेहरू जी ने भी बड़े-बड़े कारखाने खोलकर देश के लोगों को काम दिया। कांग्रेस ने लोगों की समस्याओं को सुना समझा और उनकी मदद करने का काम किया। क्योंकि कांग्रेस जो कहती है, वह करके दिखाती है। लेकिन भाजपा के पास एक वाशिंग मशीन है, जिसमें वो भ्रष्ट लोगों को डालकर उन्हें भाजपा में शामिल कर लेते हैं। 

खरगे ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर हम कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने का काम करेंगे। 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का लाभ भी मिलेगा। 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली किसानों को देने का काम करेंगे। हमारी 15 महीने की सरकार थी, तब हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था और फिर से सरकार आने पर हम करेंगे। हम बच्चों को पढ़ने के लिए फ्री एजुकेशन स्कीम लाए हैं। हम 11 गारंटी लेकर आए हैं। हम महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महीने देंगे, हम 500 रुपये में गैस का सिलेंडर देंगे, 100 यूनिट फ्री बिजली देंगे, किसानों को 5 हॉर्स पॉवर सिचाई की बिजली माफ करेंगे, जातिगत जनगणना करने का काम करेंगे, किसान आंदोलन के समय के सभी मुकदमे वापस लेने का काम करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, साल 2018 में कांग्रेस की सरकार बनाई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने पैसे के दम पर उस सरकार की चोरी की। भाजपा के लोग सीधा डाका डालते हैं। इन्होंने भगवान को भी नहीं छोड़ा। महाकाल कॉरिडोर में भी चोरी कर ली। मध्यप्रदेश में 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के पेपर लीक होते हैं। नर्सिंग के पेपर लीक होते हैं, पटवारी परीक्षा के लिए 15 लाख रुपये लिए जाते हैं।

खरगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी की तरह झूठे वादे नहीं करती है, हमारा लक्ष्य है कि हम जनता को राहत दें और जनता को मजबूत बनाएं। आपको डरने की जरूरत नहीं है, कांग्रेस आपके साथ है। जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे भी आप पर पूरा भरोसा है कि आप कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *