Married woman dead body found hanging in sadabad

मृतका शशि
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


हाथरस में सादाबाद की मई चौकी क्षेत्र के गांव गढ़ उमराव में 14 नवंबर को विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला । घटना के बाद ससुरालजन घर से फरार हो गए हैं। विवाहिता के भाई ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

सादाबाद गढ़ उमराव मृतका के परिजन थाने में शिकायत देने जाते हुए

बरहन आगरा क्षेत्र के गांव जमाल नगर भैंस आवल खेड़ा की रहने वाली शशि की शादी करीब 12 वर्ष पहले बंटी पुत्र दिनेश चंद्र निवासी गढ़ उमराव के साथ हुई थी। शशि पर दो बच्चे हैं। 14 नवंबर की सुबह महिला का शव फंदे पर लटका मिला जिससे शशि की मौत हो गई। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतका के भाई नीरज कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी जमाल नगर भैंस आवल खेड़ा बरहन आगरा ने ससुरारीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। 

शिकायत में बताया है कि 4 वर्ष पहले ससुरालीजनों ने उसकी बहन के साथ जबरदस्त मारपीट की थी। उस दौरान दोनों पक्षों ने बातचीत कर समझौता कर लिया था। 14 नवंबर को सुबह पांच बजे गढ़ उमराव से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन कर बहन शशि की हत्या करने की जानकारी दी थी। जब वह मौके पर पहुंचे तो ससुराल के सभी लोग फरार थे और शशि मृत अवस्था में मिली। 

तहरीर में ससुराल के कई लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है। मृतका के परिजन शव को पोस्टमार्टम के बाद थाने में शिकायत देते हुए जमाल नगर भैंस मायके ले गए । प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *