Markets open during Deepotsav will be closed on 20th November in Bareilly

डीएम रविंद्र कुमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में पंच दिवसीय दीपावली पर साप्ताहिक बंदी के दिन भी बाजार खुले। व्यापारियों को कारोबार का मौका मिला, लेकिन दीपोत्सव के चलते खुल रहे बाजार 20 नवंबर को बंद रहेंगे। आदेश के उल्लंघन पर उप्र दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की ओर से जारी आदेश के तहत धनतेरस से दीपावली तक की अवधि में बाजार खुलने के लिए इस प्रतिबंध के साथ छूट मिली है कि सेवायोजक उक्त अवधि में पड़ने वाले साप्ताहिक बंदी के बदले दीपावली के बाद बाजार बंदी दिवस रखेंगे। प्रमुख कारोबारियों से बातचीत के बाद 20 नवंबर को साप्ताहिक बंदी का दिन निर्धारित किया गया है। लिहाजा, धनतेरस से दीपावली तक की अवधि में दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठानों की साप्ताहिक बंदी होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *