
मृतक रविंद्र कुमार
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर नानऊ नहर पुल के पास 12 नवंबर की रात बाइक सवार एक युवक डिवाइडर से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना बरला के गांव टिकटा निवासी रवेंद्र कुमार पुत्र जबर सिंह 12 नवंबर को किसी काम से अलीगढ़ गया था। जहां से वह शाम को अपनी बाइक द्वारा घर वापस लौट रहा था। इसी बीच रात समय करीब आठ बजे जैसे ही उसने बाइक को जीटी रोड स्थित नानऊ नहर पुल से सर्विस रोड की तरह मोडा तभी अचानक उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा कुछ देर में ही बाइक सवार 28 वर्षीय रवेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आसपास के लोगों के साथ राहगीर वहां एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची गई, मौके पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। घटना के संबंध में थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया है कि मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।