MP Election 2023: Two BLO suspended for violating code of conduct in Shivpuri

आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में दो बीएलओ को निलंबित
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शिवपुरी जिले में विधानसभा चुनावों का प्रचार इस समय जोरों पर है, लेकिन शासकीय कर्मचारी भी चुनाव प्रचार में नियमों को ताक पर रख रहे हैं। इसी क्रम में आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले दो बीएलओ को निलंबित कर दिया गया है। बताया जाता है कि एक बीएलओ ने शासकीय ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो डालकर भाजपा को वोट देने की अपील कर डाली। जबकि दूसरे बीएलओ ने एक प्रत्याशी को माला पहना दी। दोनों बीएलओ की शिकायत सामने आने के बाद कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने इस मामले में दोनों बीएलओ को निलंबित कर दिया है जबकि एक बीएलओ पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

मोदी को फोटो डाल मांगे वोट

शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर शिवपुरी अनूप श्रीवास्तव को शिकायत मिली कि बीएलओ ग्रुप पर शिवपुरी बीएलओ ओमप्रकाश लोधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो डालने के साथ बीजेपी को वोट करने की अपील कर दी। बीएलओ द्वारा इस तरह का कृत्य किए जाने का मामला प्रशासन के संज्ञान में आया तो अब इस मामले में कार्रवाई की गई है। रिटर्निंग ऑफिसर ने बीएलओ ओमप्रकाश को निलंबित कर दिया। इसके अलावा एफआईआर भी दर्ज कराई है।

बीएलओ ने प्रत्याशी को पहनाई माला

दूसरा मामला भी शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र का ही है। इस मामले में चुनावी मंच पर कांग्रेस प्रत्याशी को माला पहनाना बीएलओ को महंगा पड़ गया जब इसकी रिपोर्ट रिटर्निंग ऑफिसर तक पहुंच गई और उन्होंने तुरंत मामले से जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर रविंद्र चौधरी को अवगत कराया। अब बीएलओ गोपीराम रजक को निलंबित किया गया है। बताया जाता है कि गोपीराम रजक शासकीय प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर में पदस्थ हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *