
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र में रविवार को एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। बताया गया है कि युवक की अपने भाई से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला। गांव के बाहर पहुंचकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
बंडा के गांव भांभी निवासी 24 वर्षीय धर्मेंद्र शर्मा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव से कुछ दूर पेड़ पर उसका शव लटका मिला। धर्मेंद्र शर्मा दिल्ली में मजदूरी करता था। वह एक सप्ताह पूर्व ही घर आया था। 11 नवंबर की रात उसकी अपने भाई से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह दिल्ली जाने की बात कहकर घर से चला गया।
ये भी पढ़ें- Bareilly: चोरों ने बाहर से कुंडी लगाकर परिवार को किया कमरे में बंद, बंदूक समेत 10 लाख के जेवर-नकदी की चोरी