pm narendra modi road show traffic diversion plan in indore

यातायात व्यवस्था के लिए डायवर्सन स्थल पर पर्याप्त बल लगाया है।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Pm Narendra Modi मंगलवार को इंदौर में रोड शो के लिए आ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को चार सेक्टर में बांटा गया है। इनमें एयरपोर्ट से बड़ा गणपति सेक्टर 1, बड़ा गणपति से राजबाड़ा सेक्टर 2, राजबाड़ा से मर्गनयनी सेक्टर 3 एवं मर्गनयनी से एमवाय हॉस्पिटल सेक्टर 4 शामिल हैं। इसके साथ यातायात व्यवस्था के लिए डायवर्सन स्थल पर पर्याप्त बल लगाया है। यह वाहनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित करवाएगा। अतः वाहन चालक VVIP रूट एयरपोर्ट से राजबाड़ा मार्ग में आने से बचें। यह व्यवस्था सुबह से कार्यक्रम समाप्ती तक रहेगी –

● एयरपोर्ट से राजबाड़ा VVIP रोड शो मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा वाहन चालक इस मार्ग पर आने से बचें। 

● जो वाहन खंडवा रोड, भंवरकुआं से एयरपोर्ट आवागमन करना चाहते हैं वह चन्दननगर, नावदापन्थ, दिलीप नगर कट होते हुए जा सकते हैं। 

● उज्जैन रोड एवं विजयनगर की और से एयरपोर्ट के आवागमन के लिए सुपर कॉरिडोर रोड का उपयोग करें।

● टाटा स्टील से बड़ा बागड़दा, सुपर कोरिडोर होते हुए एयरपोर्ट आवागमन कर सकते हैं।

● उज्जैन से आने वाली समस्त बसें बाणगंगा ब्रिज टर्निंग से रेलवे क्रॉसिग लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के सामने से एम.आर. 04 होते हुए जीएसआईटीएस से सरवटे बस स्टैंड आ सकेंगी।

● उज्जैन जाने वाली समस्त बसें जीएसआईटीएस से बल्लभ नगर, एम.आर. -04 होते हुए लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के सामने से होते हुए रेलवे क्रॉसिग बाणगंगा ब्रिज टर्निंग से उज्जैन जा सकेंगी। 

● सिटी बसों के लिए प्रतिबंधित  मार्ग

1. गांधी चौक से राजबाड़ा तक का मार्ग ।

2.  पटेल प्रतिमा से राजबाड़ा तक का मार्ग ।

3.  एयरपोर्ट से कालानी नगर, बड़ा गणपति, राजमोहल्ला की ओर जाने वाला मार्ग ।

5.  बड़ागणपति से नगरनिगम, गांधीचौक की ओर जाने वाला मार्ग ।

6.  कलेक्ट्रेट कार्यालय से राजवाड़ा की ओर जाने वाला मार्ग ।

7. एयरपोर्ट से कालानी नगर, मरीमाता की ओर जाने वाला मार्ग ।

8. परदेशीपुरा से डीआरपी लाईन की ओर जाने वाला मार्ग।

9. मालवामिल चौराहा से राजकुमार ब्रिज की ओर जाने वाला मार्ग।

10. मालवामिल चौराहा से विश्रांति, भण्डारी ब्रिज की ओर जने वाला मार्ग।

11. जीएसआईटीएस से राजकुमार ब्रिज ,डीआरपी लाईन से होते हुए मरीमाता चौराहा तक की ओर जाने वाला मार्ग प्रतिबंधित रहेगा । 

●  रोड शो में सम्मिलित होने वाले लोगों के बस/कार के लिए 6 पार्किंग रहेंगी। पी1 दलाल बाग, पी2 मल्हार आश्रम, पी 3 चिमनबाग मैदान, पी4 खालसा कॉलेज, पी 5 लाल बाग पैलेस पार्किंग, पी 6 दशहरा मैदान पार्किंग रहेगी।  

रूट/पार्किंग प्लान

1. धार रोड एवं राऊ की तरफ से चंदन नगर होकर आने वाली बसे कारें आदि गंगवाल तिराहे से मुड़कर खालसा स्टेडियम में बसें खड़ी कर उतारेंगे जो लोग अंतिम चौराहा एवं मालगंज, लोहारपट्टी होकर कार्यक्रम के लिए जा सकेंगे।

2. महू, राऊ, पीथमपुर, खंडवा से आने वाली बसें कार महूनाका से कलेक्ट्रेट मोती तबेला होकर हरसिद्दी पर आकर लोगो को उतारेंगे एवं दशहरा मैदान तथा लालबाग पैलेस मैदान में वाहन पार्क करेंगे। यात्री मच्छी बाजार, यशवंत चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।

3. गांधीनगर, हातोद, देपालपुर की तरफ से आने वाली बसें, कारें सुपर कोरिडोर चौराहा से दाहिने मुड़कर टाटा स्टील से दाहिने मुड़कर दलाल बाग मैंदान में पार्क करेंगे। यात्री दलाल बाग पुल से होगर महावीर बाग, पीलियाखाल पुल, बड़ा गणपति होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।

4. उज्जैन रोड से आने वाली बसें कारें लवकुश चौराहा, टीसीएस चौराहा, बांगड़दा चौराहा से बाये मुड़कर दलाल बाग में वाहनों को पार्क करेंगे एवं यात्री महावीर बाग, पीलियाखाल पुल, बड़ा गणपति होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।

5. खंडवा रोड से आने वाली बसें आईटीपार्क, चोइथराम चौराहा से माणिकबाग कलेक्ट्रेट, मोतीतबेला होकर हरसिद्दी पर आकर लोगों को उतारेंगे एवं दशहरा मैदान तथा लालबाग पैलेस मैदान में वाहन पार्क करेंगे। यात्री मच्छी बाजार, यशवंत चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।

6. बाणगंगा की तरफ से आने वाली बस/कार मरीमाता चौराहा क्रॉस करके सदर बाजार थाने के सामने वाले मैदान में पार्क करेंगे। इमली बाजार चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।

7. शहर से आने वाली कारें डीआरपी लाइन चौराहा, शिवालय मार्ग, भागीरथपुरा तिराहा से पोलोग्राउंड से बाएं मुड़कर मल्हार आश्रम में वाहन पार्क करेंगे और  रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।

 8. बाणगंगा की तरफ से आने वाली कारें मरीमाता चौराहा से बाएं मुड़कर पोलो ग्राउण्ड चौराहा से दाहिने मुड़कर मल्हार आश्रम में वाहन पार्क करेंगे और दर्शक रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा से बांए मुड़कर कार्यक्रम में जा सकेंगे।

9. लसूड़िया, बापट चौराहा, परदेशी पुरा, नंदानगर, एलआईजी की तरफ से आने वाली बसें कारें परदेशी पुरा चौराहा से भण्डारी ब्रिज या राजकुमार ब्रिज से डीआरपी लाइन से चिमनबाग मैदान में पार्क करेंगे। यात्री नगर निगम चौराहा, रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा से बाएं मुड़कर कार्यक्रम में जा सकेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *