पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को इंदौर में रोड शो करने के लिए आ रहे हैं। शाम चार बजे बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक यह रोड शो आयोजित किया जाएगा जो शहर की तीन विधानसभा को कवर करेगा। इसमें विधानसभा एक, तीन और चार का क्षेत्र कवर होगा। पीएम मोदी के रोड शो के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। इंदौर में राम मंदिर के भव्य मॉडल और धारा 370 के पोस्टर्स के बीच में से पीएम मोदी गुजरेंगे। आसपास भाजपा की कई योजनाओं को बताने वाले पोस्टर भी लगाए गए हैं। रास्ते में पीएम मोदी के बड़े होर्डिंग भी लगाए गए हैं।
रात में नेताओं ने किया दौरा
सोमवार को रात में मंत्री भूपेंद्र यादव और अन्य स्थानीय नेताओं ने इस क्षेत्र का दौरा किया। भूपेंद्र यादव के साथ में सावन सोनकर, जयपाल सिंह चावड़ा, एकलव्य गौड़ समेत कई नेता शामिल रहे। नेताओं ने जगह जगह लगे भाजपा के प्रचार के होर्डिंग बैनर देखे और सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
पूजा अर्चना के साथ शुरू होगा रोड शो
पीएम मोदी का रोड शो पूजा अर्चना के साथ शुरू होगा। वे बड़ा गणपति में बटुकों द्वारा की जाने वाली पूजा में शामिल होंगे। इसके बाद वह रथ पर सवार होकर रोड शो में शामिल होंगे। रथ की स्पीड एक किमी की रहेगा। बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक एक कोरिडोर निर्मित किया गया है। बीच में पीएम मोदी चलेंगे और आसपास जनता के खड़े होने की जगह होगी।
कैलाश और गोलू के समर्थकों को दी अलग से जगह
पीएम मोदी के रोड शो के लिए कैलाश विजयवर्गीय और गोलू शुक्ला के समर्थकों को अलग से जगह दी गई है। कैलाश विजयवर्गीय एक नंबर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं और गोलू शुक्ला तीन नंबर से चुनाव लड़ रहे हैं। विधानसभा तीन के कार्यकर्ता गोराकुंड से राजबाड़ा तक आरक्षित जगह में रहेंगे और बड़ा गणपति से गोराकुंड तक कैलाश विजयवर्गीय के समर्थकों के लिए जगह आरक्षित की गई है।
राम मंदिर, धारा 370 पर फोकस
रोड शो के लिए राम मंदिर और धारा 370 के जगह जगह पोस्टर लगाए गए हैं। रास्ते में राम मंदिर का मॉडल भी बनाया गया है। सोमवार रात से ही बड़ा गणपति से मल्हारगंज तक की कारें बंद कर दी गई हैं।