MP News: Dealing worth Rs 500 crore, alleged second video of Minister Narendra Singh Tomar's son goes viral

नरेंद्र तोमर के बेटे का कथित दूसरा वीडियो सामने आया है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बड़े बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के वायरल वीडियो का मामला थमा नहीं था कि अब दूसरा वीडियो वायरल हो गया है। इसमें देवेंद्र तोमर उर्फ रामू भैया किसी दलाल से करोड़ों की डीलिंग की बात कर रहे हैं। कांग्रेस इसे लेकर हमलावर है तो भाजपा इसे फेक बता रही है। 

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का एक और वीडियो कॉल पर बातचीत करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो की शुरुआत में कॉल पर बात कर रहा व्यक्ति फोन में दिख रहे देवेंद्र तोमर से कह रहा है कि ट्रांसफर कर दिया जाएगा। चंडीगढ़ से वह कह रहा है कि भैया इनका सीए हर महीने हमें बताया कि 50CR है 100CR है या 500CR है। कितना है जिस पर देवेंद्र का कहना है कि नो प्रॉब्लम उसके बाद फोन पर बात कर रहा व्यक्ति पुनः कहता है कि एवरी मंथ लेना है। जिस पर देवेंद्र कहते हैं कि नो प्रॉब्लम अभी पहले मंथ में यह कितना देंगे। जिस पर वह जवाब देता है कि पहले में मैंने उनको 250 बोला है और उसका सीए आज मेरे बैंक मेनेजर को मिलेगा, क्योंकि वहां से कन्वर्ट करके वह आपके पास आएगा। आपके पास से मोनार्डो में भेजना है। आप उनको भेजिए। जिस पर देवेंद्र ने कहा कि आप तो अपने अकाउंट में मंगा लो फिर भेज दीजिएगा। जिसका जवाब देते हुए दलाल ने कहा कि मुनर्दो में 50% रखिए। जिस पर देवेंद्र ने कहा रख लेंगे। नो प्रॉब्लम। दलाल कहता है कि मनी का मैंने उनको बोल दिया है। आप चैनल कीजिए हम रेडी हैं इसी बीच दलाल के फोन पर किसी का फोन भी आता दिख रहा है। फोन उठाए बिना ही दलाल कहता है कि मैं आज शाम को सारा करके आपको बताता हूं। ओके जी और ओके भैया कर फोन काट देता है।

पहला वीडियो भी जमकर हुआ था वायरल

बता दें कि कुछ दिन पहले भी देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का पैसे के लेन-देन को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें 100 करोड रुपए के लेनदेन की चर्चा चल रही थी। उक्त वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी सिंह का कहना है कि अब ईडी और इनकम टैक्स जैसी एजेंसी या कहां हैं। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले वीडियो के बाद फिर, पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई और भाजपा नेताओं के 500 करोड़ की वीडियो पर मोदी जी जो कहते हैं कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। लेकिन इसका उल्टा होता हुआ नजर आ रहा है। इधर भाजपा ने दूसरे वीडियो को साजिश बताया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस फेक बताते हुआ कहा है कि कांग्रेस बौखला गई है। उसके पास कोई मु्द्दा तो है नहीं। साजिश के तहत इस तरह वीडियो का गेम खेला जा रहा है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें