MP Election 2023: BJP candidate Pritam Lodhi and supporters attacked in Kararkheda village, Pichhore Assembly

पथराव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों की गाड़ी का शीशा टूटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रीतम लोधी और उनके समर्थक रविवार को जनसंपर्क कर रहे थे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव की इस घटना में भाजपा प्रत्याशी के कुछ समर्थक घायल हुए हैं। इसके अतिरिक्त करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों को नुकसान पहुंचा है। जहां पथराव हुआ है वह गांव शिवपुरी से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू का गृह ग्राम है।

जानकारी के मुताबिक, विधानसभा के वर्तमान विधायक केपी सिंह के गृह ग्राम करारखेड़ा में भाजपा उम्मीदवार प्रीतम लोधी रविवार को जनसंपर्क करने पहुंचे थे। इसी दौरान जब वह कांग्रेस नेता केपी सिंह के करारखेड़ा गांव में पहुंचे तो यहां पर नारेबाजी को लेकर पहले विवाद हुआ। इसके बाद कुछ लोगों ने भाजपा नेताओं और समर्थकों पर पथराव कर दिया। इस पथराव में एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को नुकसान पहुंचा है और कई लोग घायल हुए हैं। पथराव के बाद भगदड़ की स्थिति बन गई थी।

बताया जाता है कि जिस गांव में यह पथराव हुआ है, वह पिछोर से वर्तमान विधायक केपी सिंह का गृहग्राम है। केपी सिंह पिछले 30 साल से यहां से विधायक हैं। इस बार वह पिछोर की बजाय शिवपुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। पिछोर से कांग्रेस ने अरविंद लोधी को टिकट दिया है। जबकि दूसरी ओर भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर प्रीतम लोधी मैदान में हैं।

पिछोर में तनावपूर्ण माहौल

पिछोर विधानसभा सीट पर इस समय तनावपूर्ण माहौल है। कारण यह है कि इस सीट से कांग्रेस विधायक केपी सिंह के खास समर्थक अरविंद लोधी चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि भाजपा ने यहां पर तीसरी बार प्रीतम लोधी को मैदान में उतारा है। पूर्व के दो चुनाव यहां से प्रीतम लोधी कांग्रेस के केपी सिंह से हार चुके हैं। प्रीतम लोधी ने वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस केपी सिंह को कड़ी टक्कर दी थी।

‘अपनी हार से बौखला गई है कांग्रेस’

करारखेड़ा में भाजपा के जनसंपर्क अभियान में पथराव व हमले की वारदात के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी ने आरोप लगाए कि इस सीट पर कांग्रेस अपनी हार से बौखला गई है। उन्होंने कहा कि इस हमले में करीब एक दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं और कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। पथराव की इस घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग पिछोर थाने पर एकत्रित हो गए और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इस घटना के बाद भारी पुलिस बल इलाके में तैनात किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें