
कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा को विरोध का सामना करना पड़ा।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भोपाल के सिंधु भवन में सोमवार को विंध्य क्षेत्र का दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया था। कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा को अपने समर्थकों के साथ यहां बिन बुलाए पहुंचना भारी पड़ गया। आयोजकों और शर्मा के समर्थकों में यहां मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा विंध्य के मतदाताओं के बीच प्रचार करने पहुंचे थे, इसी बीच उनके समर्थकों ने कांग्रेस और शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए. जिस पर आयोजक भड़क गए। इससे कार्यक्रम में विवाद की स्थिति बन गई और नौबत मारपीट पर आ गई।
विवाद है प्रायोजित
इधर, पीसी शर्मा ने इस पूरे विवाद को प्रायोजित बताया है। उनका कहना है कि आमंत्रण के बाद वे इस दीपावली मिलन समारोह में पहुंचे थे। प्रायोजित तरीके से यह विवाद किया गया है। वहीं आयोजकों का कहना है कि कार्यक्रम राजनीतिक नहीं था बाबजूद इसके शर्मा के समर्थक यहां नारेबाजी कर रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने शर्मा पर विंध्य क्षेत्र के लोगों को अपशब्द कहने का भी आरोप लगाया है।
बड़ी संख्या में वोटर
बता दें, भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पर विंध्य क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। प्रत्याशी की जीत में विंध्य के वोटरों का अहम रोल होता है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इन्हें साधने में जुटी रहती है।