दिवाली और इसके दूसरे दिन भोपाल में एक के बाद एक आग लगने की एक दर्जन घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि अभी तक कहीं से कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन गोविंदपुरा इंडस्ट्री क्षेत्र में लगी आग को भीषण बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम इससे बुझाने का प्रयास कर रही है।
भोपाल के इंडस्ट्री एरिया गोविंदपुरा में सोमवार दोपहर एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि भोपाल के सभी फायर स्टेशनों से दमकलों को यहां भेजा गया है। आगे की लपटें ऊपर तक उठ रहीं थीं। करीब 10 से 12 दमकलें इस पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। हालांकि आग कैसे लगी अभी इस बात की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के इमली माता मन्दिर परिसर में फैक्ट्री में आग लग गई। नगर निगम कंट्रोल रूम में सूचना मिलने पर दमकलों को आग पर काबू पाने के लिए रवाना किया गया। आग की तीव्रता को देकर अन्य फैक्ट्रियों में आग पहुंचे की आशंका जाहिर की जा रही है। आग बुझाने पर नुकसान का आकलन किया जाएगा। इधर, नगर निगम कमिश्नर भी इसकी पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
दिवाली पर आग की घटना
नगर निगम कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुरा इंडस्ट्री एरिया के अलावा राजधानी भोपाल में दिवाली की रात 15 से अधिक स्थानों पर छोटी-बड़ी आग लगने की घटनाएं सामने आईं हैं। इनमें छोला में मेडिकल वेस्ट की फैक्टरी में आग लग गई थी, जिसे 5 घंटे में काबू पाया जा सका था। कोलार रोड पर बाइक शोरूम में पटाखों की वजह से आग लग गई थी। यहां पर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। यह कोई पहला मौका नहीं है जब भोपाल में आग लगने की घटना हुई हो इसके पहले भी कई घटनाएं हुई हैं।