Police caught two robbers who were planning to loot in Bareilly

पुलिस की गिरफ्त में दोनों बदमाश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के शाही क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को लूट के मामले में वांछित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। दोनों बदमाश दिवाली वाले दिन लूट के इरादे सड़क किनारे छिपे हुए थे। पकड़े गए अभियुक्तों से एक 12 बोर तमंचा, दो कारतूस, लूटी हुई मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बरामद हुई है। 

बता दें कि 27 अक्तूबर को बुझिया जुनूबी निवासी भगवत शरण मौर्य मिर्जापुर से दोपहर करीब दो बजे अपने घर वापस जा रहे थे। शाही अमौर रोड पर पंथरा मोड़ के नजदीक तीन बदमाशों ने बाइक रोककर तमंचा दिखाते हुए उनके साथ लूटपाट की थी। बदमाश भगवत शरण मौर्य का मोबाइल, पर्स में रखे 3400 रुपये और बाइक लूट करके ले गए थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा पंजीकृत किया था। 

ये भी पढ़ें- Bareilly: चोरों ने बाहर से कुंडी लगाकर परिवार को किया कमरे में बंद, बंदूक समेत 10 लाख के जेवर-नकदी की चोरी

इंस्पेक्टर सतीश कुमार टीम के साथ रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे गश्त कर रहे थे। शेरगढ़ के मुर्रा मोहल्ले का रहने वाला अयान खान और उसका साथी विशाल रस्तोगी पंथरा मोड़ पर सड़क किनारे संदिग्ध तरीके से छिपे दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर दोनों से तमंचा, दो कारतूस और बाइक की नंबर प्लेट मिली।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *