Amroha: Accident while burning firecrackers Hasanpur, five children got burnt, treatment going on

हसनपुर में झुलसे बच्चे
– फोटो : संवाद

विस्तार


हसनपुर क्षेत्र के गांव में पटाखा जलाते समय हादसा हो गया। जिसमें पांच बच्चे झुलस गए। झुलसे बच्चों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें से दो बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। यह घटना हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर में सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे हुई।

गांव में सोमपाल सिंह और देवराज सिंह दोनों भाइयों के परिवार रहते हैं। सोमपाल का 10 वर्षीय बेटा विवेक और 6 वर्षीय बेटी छबिया और देवराज का 9 वर्षीय बेटा गजेंद्र, 7 वर्षीय बेटा कोशिंदर और 6 वर्षीय बेटी कविता घर के बाहर पटाखे जला रहे थे। एक पटाखा मिस होने पर बच्चों ने उसे खोल लिया और उसकी बारूद को जलते हुए उपले पर डाल दिया।

जिसकी वजह से उपले में तेज आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर पांचों बच्चे झुलस गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर परिजन पहुंचे और बच्चों को आग से बचाया। एंबुलेंस की सहायता से झुलसे बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां से विवेक और गजेंद्र को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकार अरुण कुमार का कहना है कि पटाखा जलाते समय बच्चे झुलस गए हैं। उनका उपचार करवाया जा रहा है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें