
आइसक्रीम की फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसने पर जांच करते फायर ब्रिगेड अधिकारी
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के शाहकमाल रोड की एक आईस कैंडी फैक्टरी में 13 नवंबर शाम अमोनिया रिसाव की सूचना पर पुलिस दौड़ पड़ी। खबर पर दमकल भी बुला ली गई। मगर मौके पर जानकारी में आया कि रिसाव नहीं हुआ था, बल्कि फिल्टर बदलने के दौरान गंध उठने से गफलत हो गई थी।
शाहकमाल रोड पर मीनाक्षी पुल के नीचे एक आईस कैंडी फैक्टरी है। जिसमें त्योहार पर सर्विस का काम हो रहा था। कारीगर फिल्टर आदि बदल रहे थे। तभी शाम के समय लोगों को बाहर अमोनिया की गंध महसूस हुई। इस पर किसी ने अमोनिया रिसाव की सूचना दे दी। सूचना पर दमकल, सीओ आदि पहुंच गए। मगर सच सामने आया तो टीम वापस लौट गई।