
मुरादाबाद में आग बुझाते दमकल कर्मी
– फोटो : संवाद
विस्तार
मुरादाबाद में दिवाली की रात एक पटाखा झुग्गी-झोंपड़ियों पर गिर गया। इससे 12 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इस बीच हुए एक ब्लास्ट से मौके पर भीषण आग लग गई। दमकल की कई गाडियों ने मौके पर पहुंच आग पर बमुश्किल काबू पाया। उधर, हसनपुर क्षेत्र के गांव में पटाखा जलाते समय हादसा होने से पांच बच्चे झुलस गए।
झुलसे बच्चों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें से दो बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। यह घटना हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर में सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे हुई।गांव में सोमपाल सिंह और देवराज सिंह दोनों भाइयों के परिवार रहते हैं।
सोमपाल का 10 वर्षीय बेटा विवेक और 6 वर्षीय बेटी छबिया और देवराज का 9 वर्षीय बेटा गजेंद्र, 7 वर्षीय बेटा कोशिंदर और 6 वर्षीय बेटी कविता घर के बाहर पटाखे जला रहे थे। एक पटाखा मिस होने पर बच्चों ने उसे खोल लिया और उसकी बारूद को जलते हुए उपले पर डाल दिया।
जिसकी वजह से उपले में तेज आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर पांचों बच्चे झुलस गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर परिजन पहुंचे और बच्चों को आग से बचाया। एंबुलेंस की सहायता से झुलसे बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां से विवेक और गजेंद्र को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकार अरुण कुमार का कहना है कि पटाखा जलाते समय बच्चे झुलस गए हैं। उनका उपचार करवाया जा रहा है।