Rs 4.78 crore came into account in two days

4.78 करोड़ रुपये
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


अचानक किसी के बैंक अकाउंट में छोटी मोटी नहीं एक बड़ी रकम जमा होने का मैसेज आ जाए तो कोई भी दंग रह जाएगा। ऐसा ही महानगर के थाना कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा के युवक के साथ हुआ है। जिसके पास 11 नवंबर से लगातार बैंक खाते में रुपये जमा होने का मैसेज आ रहा है।  पहले तो युवक को यकीन ही नहीं हुआ कि वह सच में पल भर में करोड़पति बन गया है। दो ही दिन में उसके खाते में 4.78 करोड़ रुपये आ चुके हैं।

इतनी रकम देख उसके क्या परिवार तक के होश उड़ गए। आखिर इतनी बड़ी रकम कौन भेज रहा है ? यह रकम कहां से आ रही है ? इस प्रकार के तमाम सवालों का जवाब युवक तलाश रहा है। युवक पूरे मामले से बैंक अधिकारियों को भी अवगत करा चुका है, फिर भी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। परेशान होकर युवक ने सोमवार को पुलिस को जानकारी दी है। पुलिस पूरे मामले में बैंक अफसरों की मदद से जांच करने की बात कर रही है। 

कोतवाली नगर क्षेत्र के भुजपुरा के असलम परिवार के साथ रहते हैं।  असलम के अनुसार उनका आईडीएफसी एवं यूको बैंक शाखा में अलग-अलग खाते हैं। आईडीएफसी बैंक के खाते में दो दिनों के अंदर ही 4.78 करोड़ रुपये आ चुके हैं। इतना ही नहीं इस खाते से यूको बैंक के खाते में लगातार आ रहे रुपये ट्रांसफर भी हो रहे हैं। दोनों ही बैंक शाखाओं से उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आ रहे हैं। इस बारे में उन्होंने दोनों ही बैंक के प्रबंधकों को फोन पर जानकारी दे दी है। 

असलम का आरोप है की शिकायत के बाद भी बैंक अधिकारी पूरे मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। असलम के अनुसार उन्होंने यूको बैंक के शाखा प्रबंधक से बात की है। उन्होंने त्योहार की छुट्टी के बाद आधार, पैन कार्ड के साथ बैंक बुलाया है। असलम को डर सता रहा है कि पुलिस अथवा बैंक उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई न कर दे। इसी डर के चलते असलम ने दो दिन से खाना भी नहीं खाया है और नींद भी नहीं आ रही है। सोमवार को परेशान होकर असलम ने पहले पुलिस कंट्रोल रूम 112 एवं सीएम पोर्टल पर कॉल कर जानकारी दी। फिर कुछ ही देर में वह कोतवाली नगर थाने में पहुंच गए। 

साइबर टीम जांच में जुटी

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडेय के अनुसार पीड़ित युवक असलम के बैंक खातों में लगातार आ रहे रुपयों को लेकर की गई शिकायत पर साइबर टीम जांच में जुटी हुई है। टीम यह पता करने में जुटी है कि आखिर रुपये कहां से और किसके द्वारा भेजे जा रहे हैं। इसमें बैंक अधिकारियों की भी मदद ली जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें