Two murders in Bulandshahr on Diwali evening Young man killed his wife And Youth murdered over liquor dispute

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दीपावली के त्योहार पर रविवार देर शाम बुलंदशहर के नगर और देहात कोतवाली इलाके में एक महिला समेत दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। नगर में पति ने ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं देहात कोतवाली के गांव ताजपुर में शराब के रुपयों को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है।

केस 1

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा निवासी 50 वर्षीय महिला सुशीला रविवार देर शाम घर पर ही पूजा की तैयारी कर रही थी। रात करीब 9:30 बजे उसका पति घर आया और लाइसेंसी राइफल से पत्नी के सीने पर गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी पति को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। 

साथ ही आलाकत्ल बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए, उसका कहना था कि इसी के चलते उसने पत्नी की हत्या की है। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हालांकि, मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

केस 2 

देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी बंटी दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। दीपावली त्यौहार के चलते वह अपने गांव आया हुआ था। बताया गया कि रविवार देर शाम गांव में ही उसका एक व्यक्ति से शराब के पैसों को लेकर विवाद हुआ था। इसी के चलते आरोपी व्यक्ति ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें