
फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
ललितपुर के जखौरा थाना इलाके के ग्राम छिपाई के रहने वाले देवेंद्र सिंह बुंदेला आर्मी से रिटायर्ड थे। इसके बाद से वह मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात थे।
दो नवंबर को वह ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर जा रहे थे। इसी दरम्यान बांसी के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
आनन-फानन उन्हें इलाज के लिए महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज लाया गया था। यहां रविवार को इलाज के दरम्यान उनकी मौत हो गई।