MP Election 2023: BJP's resolution letter breaks five important schemes of Congress, providing relief to women

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव
– फोटो : Social Media

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसानों, युवाओं, महिलाओं, गरीब, आदिवासी हर वर्ग को साधने का प्रयास किया है। इसके जरिए भाजपा ने अपने संकल्प पत्र से कांग्रेस के वचन पत्र की पांच अहम योजनाओं को काटने का प्रयास किया है। लाडली बहनों को भाजपा अब मकान देने का वादा कर रही है। तेंदूपत्ता बोरे पर चार हजार रुपये, हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार या स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, गेहूं और धान पर समर्थन मूल्य बढ़ाने का वादा किया है।

लाड़ली बहना को आवास देगी

कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में लाड़ली बहनों को सरकार बनने पर 1500 रुपये देने और 500 रुपये सिलिंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है। अब भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में लाड़ली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ ही आवास देने का वादा किया है। बता दें भाजपा सरकार 1.31 करोड़ महिलाओं को अभी 1250 रुपये आर्थिक सहायता के रूप में प्रतिमाह दे रही है। लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलिंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है।

एक परिवार में एक को रोजगार

कांग्रेस ने वचन पत्र में युवाओं के लिए सरकार में रिक्त दो लाख पद भरने का वादा किया है। ग्राम स्तर के एक लाख नए पद बनाकर भर्ती करेंगे। मध्यप्रदेश को उद्योगों का हब बनाकर निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर देंगे। बेरोजगारों को 1500 से 3000 रुपये तक का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा और भर्ती परीक्षाओं में कोई भी परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं, भाजपा ने प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित करने का वादा किया है।

गेहूं और धान पर ज्यादा समर्थन मूल्य

कांग्रेस ने वचन पत्र में किसानों को गेहूं का 2600 रुपये प्रति क्विंटल और धान पर 2500 रुपये समर्थन मूल्य देने का वचन दिया। साथ ही इसे बढ़ाकर तीन हजार प्रति क्विंटल तक ले जाने की बात कही। भाजपा ने नहले पर दहला मारते हुए गेहूं पर समर्थन मूल्य 2700 रुपये और धान पर 3100 रुपये देने का वादा कर दिया है।

तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा 4 हजार रुपये

कांग्रेस ने वचन पत्र में तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर चार हजार रुपये प्रति मानक बोरा देने का वचन दिया था। अब भाजपा ने भी उसके बराबर ही तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा देने का संकल्प दिया है। अब तीन हजार प्रति मानक बोरा दिया जा रहा है। इससे प्रदेश के 45 लाख से ज्यादा तेंदूपत्ता संग्राहकों को दोनों ही राजनीतिक दलों ने साधने का प्रयास किया है।

हर संभाग में एम्स की तर्ज पर अस्पताल

कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाकर 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख का दुर्घटना बीमा कराने की बात कही है। इस पर अब भाजपा ने प्रदेश के सभी संभाग में एम्स की तर्ज पर अस्पताल का निर्माण करा कर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *