MP Election 2023: Satta Ka Sangram in Madhya Pradesh; Chai Par Charcha, yuvaon, mahilaon, netaon se batchit

सत्ता का संग्राम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 अपने चरम पर है। चंद दिनों बाद 17 नवंबर को सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान हो जाएगा। इसके मद्देनजर प्रदेश में सभी प्रमुख राजनीतिक दल चुनाव नतीजों को अपने पक्ष में करने के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं। इस बीच अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ मध्यप्रदेश के मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, सागर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बुदनी, भोपाल, देवास, उज्जैन, महेश्वर और इंदौर की 100 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में गया। अमर उजाला के चुनावी रथ ने मध्यप्रदेश में साढ़े तीन हजार किमी की यात्रा की तय की है, जहां सत्ता के संग्राम के तहत ‘चाय पर चर्चा’ में आम मतदाताओं (मजदूर और किसान आदि), युवाओं से चर्चा, महिलाओं से चर्चा कर उनके वोट देने के मुद्दे जानें। इस साथ ही सबसे अंत में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रत्याशियों से जनता के सवालों के जवाब पूछे गए।

मुरैना में अमर उजाला से बातचीत में कांग्रेस नेता राधारमण दंडवतिया सभापति नगर निगम मुरैना ने कहा कि इस बार चुनाव में एक मुद्दा नहीं है, कई मुद्दे हैं। पहला मुद्दा महंगाई का, भ्रष्टाचार का और बलात्कार का, इन सब में मध्यप्रदेश नंबर एक है। उन्होंने बुजुर्गों की पेंशन बंद कर दी है बीजेपी की सरकार ने। उसे कांग्रेस ने शुरू किया था।

 

वहीं, भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल पचौरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से पहले का मध्यप्रदेश यहां खड़े कांग्रेस के वरिष्ठों ने देखा है। जबसे भाजपा की सरकार ने यहां हर क्षेत्र में काम किया है। पढ़ें पूरी खबर- Mp Elections 2023:मुरैना में सत्ता का संग्राम, जानिए कैसे राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप? – Mp Assembly Election 2023 Morena Satta Ka Sangram Political Debate And Discussion In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

 

ग्वालियर में अमर उजाला ने सबसे पहले भाजपा के मीडिया सलाहकार ब्रजराज सिंह से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव और असंभव नहीं होता है। 2018 में कांग्रेस ने एक झूठ की सरकार बनाई और कुछ वादें किये। वो वादे पूरे नहीं हुए, उनका एक कद्दावर नेता जिनका संपर्क हमारे ग्वालियर से है, ज्योतिरादित्य सिंधिया उसके खिलाफ गए। खिलाफ जाने के बाद उन्होंने पार्टी का विलय भाजपा में किया। क्योंकि उनको भरोसा था कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो वादा करती है और उसे पूरा करके दिखाती है।

 

इसी कड़ी में समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले एक सज्जन से सवाल पूछा गया कि क्या हकीकत में सियासतदानों ने किसी का ध्यान रखा है? इस सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जिस प्रकार से ग्वालियर में 2018 में जिस विश्वास के साथ सरकार दी गई थी। उसके बाद जिन लोगों ने करोड़ों रुपये लेकर सरकार को गिराया और दूसरी सरकार में गए। इससे पूर्ण रूप से हम जैसे लोग तो छल गए, क्योंकि जिस प्रकार से शिवराज सिंह ने दलित, पिछड़े और वंचितो के लिए वादा किया था कि वो 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे, वो पूरे नहीं हुए। पढ़ें पूरी खबर- Mp Elections 2023:ग्वालियर में सत्ता का संग्राम, जानिए कैसे राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप? – Discussion Regarding Assembly Elections In Gwalior – Amar Ujala Hindi News Live

 

सत्ता का संग्राम को लेकर भिंड का रुख किया गया। इस दौरान यहां टिकट वितरण को लेकर खासा नाराजगी देखने को मिली। इसी कड़ी में भिंड निवासी जयपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि हमारे नेता का बीजेपी ने टिकट काट दिया है। हमारे दिल में दर्द है, लेकिन पार्टी के साथ रहेंगे। इसके साथ ही चुनाव जीतने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि हमारे नेता का टिकट काटा है तो यहां से भाजपा का जीतना मुश्किल है। भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवार जमीनी नेता नहीं हैं। वह समूचे भिंड में कभी नजर नहीं आए। पढ़ें पूरी खबर- Mp Elections 2023:भिंड में सत्ता का संग्राम, जानिए कैसे राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप? – Mp Election: Discussion Regarding Assembly Elections In Bhind – Amar Ujala Hindi News Live

 

अमर उजाला ने सत्ता का संग्राम में पूछा कि दतिया वासी किस मुद्दे को लेकर वोट देने जा रहे हैं। सवाल का जवाब देते हुए एक सज्जन ने कहा कि 2008 तक न दतिया में सड़कें बनी, न पानी की व्यवस्था की गई। लेकिन दतिया से जब प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जब प्रत्याशी बने तो 2008 से लेकर 2023 तक जो दतिया में विकास हुआ है, शायद ही किसी भी विधानसभा और किसी भी जिले में नहीं हुआ है। वहीं, इसके उलट एक अन्य सज्जन ने कहा कि ये सारी बातें सिर्फ कागजों में हैं। पढ़ें पूरी खबर- Mp Elections 2023:दतिया में सत्ता का संग्राम, जानिए कैसे राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप? – Mp Election: Discussion Regarding Assembly Elections In Datiyan – Amar Ujala Hindi News Live

 

शिवपुरी के तात्या टोपे पार्क में ‘अमर उजाला’ के कार्यक्रम ‘सत्ता के संग्राम’ में शामिल हुए भाजपा जिला मीडिया संयोजक अजय गौतम ने कहा कि शिवपुरी की जनता विकास, राष्ट्रवाद, उदारवाद और लोक कल्याण के मुद्दे पर वोट करने जा रही है। गौतम ने कहा कि तात्या टोपे जैसे हजारों लाखों लोगों ने देश के लिए कुर्बानी दी, जब इस देश का हमने संविधान पाया। उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना पर खरा उतरने का काम सिर्फ भाजपा कर रही है। चाहे वह केंद्र की मोदी या फिर प्रदेश की शिवराज सरकार हो। हम जनता के बीच में जनमत लेकर निकले हैं। हमारे लिए ये दिलों को जीतने का संग्रााम है, कुर्सी की लड़ाई नहीं है। पढ़ें पूरी खबर- Mp Elections 2023:शिवपुरी में ‘सत्ता का संग्राम’; राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप-प्रत्यारोप – Mp Elections 2023: ‘satta Ka Sangram’ In Shivpuri; Political Parties Made Allegations Against Each Other – Amar Ujala Hindi News Live

 

मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा में कार्यकारिणी के सदस्य व बीजेपी नेता रमेश मालवीय ने कहा कि वे गुना से सांसद डॉ. केपी यादव के प्रतिनिधि हैं। अमर उजाला के सवाल बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव के बीच ऐसे कौन से समीकरण हैं, जिससे आपको जीत की उम्मीद है या उम्मीद है भी कि नहीं? रमेश मालवीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का बच्चा-बच्चा और उसके साथ ही हर व्यक्ति खड़ा है। पढ़ें पूरी खबर- Mp Elections 2023:गुना में ‘सत्ता का संग्राम’, राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप – Mp Elections 2023: Political Parties Expressed Their Opinion In Guna ‘satta Ka Sangram’ – Amar Ujala Hindi News Live

 

सागर में बीजेपी के एक नेता ने अमर उजाला से बात करते हुए कहा कि रहली में विकास के मुद्दे पर ही वोट पड़ेगा। काफी लंबे समय से हमारी सरकार है। हमारे मंत्री यहां से विधायक रहे हैं और उन्होंने हर क्षेत्र में बहुत से कार्य किए। जैसे विकास- आप देख लीजिए जगह-जगह विकास है। शिक्षा के क्षेत्र में विकास हुआ है। जहां दो हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल हुआ करते थे हमारे क्षेत्र में। आज 40 से 50 हायर सेकेंडरी स्कूल और हाईस्कूल हैं। हम लोग शानदार तरीके से जीतने वाले हैं। वहीं, एक कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेसी तटस्थ हैं जो इस प्रकार कांग्रेस में रहे हैं। वे भाजपा में गए हैं। स्वार्थी आदमी कांग्रेस में कोई नहीं है। पढ़ें पूरी खबर- Mp Elections:सागर में ‘सत्ता का संग्राम’; राजनीतिक प्रतिनिधियों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप, करने लगे बहस – Mp Assembly Elections: ‘satta Ka Sangram’ In Sagar; Political Parties Made Allegations Against Each Other – Amar Ujala Hindi News Live

 

जबलपुर में अमर उजाला से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए करती है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। लेकिन जब हम बाहर निकलते हैं तो हर गली मोहल्ले में हमारी पॉलिसीज का रिफ्लेक्शन दिखता है। महिलाएं बाहर निकलकर आशीर्वाद देती हैं कि आपकी पार्टी की सरकार गजब का काम कर रही है। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता अजय रावत ने कहा कि हमारे विधायक विनय सक्सेना जी हैं जिन्हें कांग्रेस ने फिर प्रत्याशी बनाया है। सतत जनता के बीच में रहे हैं। पांच वर्षों तक काम किया है। करीब 18 वर्ष भाजपा के जनप्रतिनिधि रहे, उन पर पांच साल भारी हैं विकास के नाम पर। पढ़ें पूरी खबर- Mp Elections:जबलपुर में हुआ ‘सत्ता का संग्राम’; नेताओं ने दिए जनता के सवालों के जवाब, आपस में आरोप भी लगाए – Mp Elections 2023: ‘satta Ka Sangram’ In Jabalpur; Leaders Answered Public’s Questions – Amar Ujala Hindi News Live

 

भगवान नरसिंह के नाम से बसे नरसिंहपुर के सुभाष पार्क में आज मौजूद तमाम अलग-अलग पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा का सिलसिला शुरू हुआ तो सबसे पहले भाजपा के विधानसभा संयोजक महंत प्रीतमपुरी से बात की गई। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा दल है जो निरंतर समाज के बीच रहकर काम करता है। पार्टी का पहला लक्ष्य है कि समाज बढ़े, विकास की तरफ बढ़े, समृद्धि और समर्पण की तरफ बढ़े। पढ़ें पूरी खबर- Mp Elections:नरसिंहपुर में ‘सत्ता का संग्राम’, Bjp के विकास मुद्दे पर भड़के कांग्रेसी, गिनाने लगे भ्रष्टाचार – Mp Election 2023: Questions And Answers To Leaders In Narsinghpur Satta Ka Sangram – Amar Ujala Hindi News Live

 

छिंदवाड़ा में अमर उजाला से बात करते हुए कांग्रेस नेता ऊषा ठक्कर ने कहा कि हमारी जो कांग्रेस है बहुत पुरानी पार्टी है। उसी से सब पार्टियां निकली हैं। हमारी कांग्रेस की सरकार यानी प्रदेश में कमलनाथ की सरकार ने पूरा ढांचा तैयार कर दिया है। देश के विकास का जो ढांचा है वह उन्होंने तैयार किया। लेकिन भाजपा सरकार ने सिर्फ लेप करके भवन खड़े कर दिए, हमने मकान बना दिए नाम अपना। जहां-जहां कांग्रेस पार्टी ने विकास का काम किया, वहां अपना नाम लिख दिया। पढ़ें पूरी खबर- सत्ता का संग्राम:छिंदवाड़ा में विकास कार्य और राज्य में महिला अपराध के मुद्दे पर आपस में भिड़ गए राजनेता – Satta Ka Sangram: Politicians Clashed With Each Other In Chhindwara On Development Work, Rape And Crime Issues – Amar Ujala Hindi News Live

 

बुदनी में अमर उजाला से बात करते हुए भाजपा नेता आशीष शर्मा ने कहा कि विगत 18 वर्षों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बहुत काम किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम महिलाओं और बेटियों को ध्यान में रखकर बात करें तो लाडली बेटी योजना, बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ जैसी योजना का धरातल पर काम हो रहा है। वहीं, उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने देखा कि बेटियों की शादी के लिए काफी दिक्कतें होती हैं, तो मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसी योजना लाकर बेटियों की शादी होना आसान कर दिया। पढ़ें पूरी खबर- सत्ता का संग्राम:बुदनी में भाजपा नेता ने कहा- शिवराज सिंह चौहान का काम दिखता है, कांग्रेस ने किया पलटवार – Satta Ka Sangram At Narmadapuram Mp Election 2023: – Amar Ujala Hindi News Live

 

भोपाल में अमर उजाला से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने अपनी बात रखे हुए कहा कि भाजपा की साढ़े अठारह महीने की सरकार का कुशासन, उनका फेलियर जनता ने देखा है। मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, ये हमारी जनता के मुद्दे है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस की गारंटियों को लेकर जनता के बीच में जा रहे है और जनता से हम सीधा संवाद कर रहे है, इसलिए इस बार भारतीय जनता पार्टी को जनता करारा जवाब देने जा रही है। पढ़ें पूरी खबर- सत्ता का संग्राम:भोपाल में कांग्रेस नेता ने कहा- मौजूदा सरकार का फेलियर जनता ने देखा, भाजपा ने किया पलटवार – Mp Election 2023: Satta Ka Sangram At Bhopal – Amar Ujala Hindi News Live

 

देवास में कांग्रेस नेता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मुद्दे वही जो 5 साल पहले थे। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा एमजे अस्पताल में अव्यवस्थाओं का मुद्दा, साथ ही देवास से हजारों की संख्या में स्टूडेंट दूसरे शहरों अप डाउन करते हुए है, क्योंकि यहां अच्छे संस्थान नहीं है। यहां मुद्दों की कमी नहीं है। क्योंकि पांच साल में एक भी मुद्दों का हल नहीं निकल पाया है। पढ़ें पूरी खबर- सत्ता का संग्राम:कांग्रेस नेता ने कहा- मूलभूत सुविधाओं से अछूता है हमारा देवास, भाजपा नेता ने किया पलटवार – Mp Election 2023: Satta Ka Sangram At Dewas – Amar Ujala Hindi News Live

 

उज्जैन में कांग्रेस नेता ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा आम पब्लिक के बीच ये है कि पिछले बार कांग्रेस की सरकार बनी थी, जनता ने बहुमत से सरकार से बनाई थी। लेकिन हमारी सरकार किसी प्रकार से चुरा ली गई। पर अब मध्यप्रदेश की जनता, हमारी पार्टी और पार्टी के कार्यकर्ता सयुंक्त रूप से इसका बदला लेने के लिए तैयार हैं। दूसरी बात ये कि जितने भी मुद्दों पर हमने किसानों के लिए काम किया, लेकिन भाजपा की खरीद-फरोख्त सरकार में किसानों के कर्ज तक माफ नहीं हुए। पढ़ें पूरी खबर- सत्ता का संग्राम:उज्जैन में कांग्रेस नेता ने कहा- प्रदेश में खरीद फरोख्त से बनी सरकार, भाजपा ने किया पलटवार – Mp Election 2023: Satta Ka Sangram At Ujjain – Amar Ujala Hindi News Live

 

महेश्वर में भाजपा नेता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि विकास और योजना को भाजपा ने छप्पर फाड़ कर दिया है। इसके साथ ही उसे जन-जन तक पहुंचाया है। लेकिन इन सारे विषयों से हटकर आज पूरा समाज सिर्फ एक मुद्दे पर आक्रोषित है कि सनातन और हिंदुत्व को जो ठेस पहुंचाई जा रही है कांग्रेस पार्टी द्वारा, वह समाज सहन नहीं कर पा रहा है। पढ़ें पूरी खबर- सत्ता का संग्राम:महेश्वर में भाजपा नेता ने कहा- शत-प्रतिशत फिर से सरकार बना रहे हम, कांग्रेस ने किया पलटवार – Mp Election 2023: Satta Ka Sangram At Maeshwar – Amar Ujala Hindi News Live



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें