MP Election 2023 Mahaflag march of police 17 companies of CAPF three thousand policemen

एमपी पुलिस फ्लैग मार्च
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव और फेस्टिवल सीजन के चलते पुलिस ने शनिवार को भोपाल में महाफ्लैग मार्च निकाला। पैदल और वाहन फ्लैग मार्च अलग-अलग निकाला गया। इसमें केंद्रीय पुलिस बल की 17 कंपनियों के साथ ही तीन हजार से अधिक पुलिस कर्मी और 100 से अधिक वाहन शामिल हुए।

फ्लैग मार्च में जवान कतार में कदम ताल करते हुए शहर के मुख्य और व्यस्तम सड़कों से गुजरे। पैदल फ्लैग मार्च पुराने भोपाल के सेंट्रल लाइब्रेरी से 11:30 बजे प्रारम्भ हुआ जो इतवारा, बुधवारा, तलैया, लिली टॉकीज, जिंसी चौराहा होते हुए जहांगीराबाद पहुंचा।

यहां निकला वाहन मार्च

वाहन फ्लैग मार्च दोपहर 12:30 बजे लाल परेड मैदान से प्रारम्भ हुआ, जो नए भोपाल के रोशनपुरा, 1250 अस्पताल, चेतक ब्रिज, गौतम नगर, प्रभात चौराहा होते हुए डीबी माल से वापस कंट्रोल रूम पहुंचा। इसमें पुलिस अधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अन्य राज्यों से कई कंपनियां भोपाल सहित प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचीं हैं। यह यहां पर लगातार फ्लैग मार्च कर रही हैं। इसके पहले भी केंद्रीय पुलिस बल की कंपनियां और मध्यप्रदेश पुलिस मिलकर मार्च निकाल चुकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *