Fire in auto parts warehouse

fire demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


झांसी के झोकनबाग निवासी इसविंदर सिंह की इलाइट चौराहे के पास ऑटो पार्ट्स की दुकान है। उन्होंने अपना गोदाम शिवाजी नगर में मनपसंद चौराहे के पास एक मकान में बना रखा है। रविवार की शाम तकरीबन पांच बजे अचानक बंद गोदाम से धुआं उठने लगा। पड़ोसियों ने इसकी सूचना इसविंदर सिंह को दी। 

सूचना पर दमकल दस्ते मौके पर पहुंच गए। आग के विकराल रूप धारण करने पर बीएचईएल और पारीछा से भी दकमल दस्तों को बुला लिया गया। कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना से आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। ज्यादातर लोग घरों से बाहर आ गए। आग अब तक पूरी तरह से शांत नहीं हो पाई है। आगे से व्यापारी को लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *