Now girl students will get first aid in school itself

प्राथमिक उपचार

विस्तार


अब चिकित्सा आपाताकाल की स्थिति में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (केजीबीवी)की छात्राओं को विद्यालय में ही प्राथमिक उपचार मिल सकेगा। इसके लिए मेडिकल केयर कंटीजेंसी मद से जिले के सभी छह केजीबीवी में चिकित्सा कक्ष बनाए जाएंगे। इनमें प्राथमिक उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की व्यवस्था होगी।

केजीबीवी में बालिकाओं को निशुल्क आवासीय शिक्षा दी जाती है। इन बालिकाओं को सभी सुविधाएं विद्यालय में ही मुहैया हो जाती हैं। कई बार विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं की तबीयत बिगड़ जाती है। ऐसी स्थिति में उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर जाना पड़ता है। मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में अब बालिकाओं को विद्यालय में ही प्राथमिक उपचार भी मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए मेडिकल कंटीजेंसी निधि से जिले के सभी छह केजीबीवी में मेडिकल कक्ष का निर्माण किया जाएगा। इन विद्यालयों में प्राथमिक उपचार में प्रयोग होने वाली दवाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही इन कक्षों में एक बेड की भी व्यवस्था की जाएगी।

हाथरसा के सभी छह केजीबीवी में मेडिकल कक्ष बनाए जाएंगे। इनमें प्राथमिक उपचार की व्यवस्था होगी। किसी भी छात्रा की तबीयत बिड़ने पर इस कक्ष में प्राथमिक उपचार मुहैया कराया जा सकेगा।- उपेंद्र गुप्ता, बीएसए हाथरस।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *