Fire broke out in AC coach of Bundelkhand Express in gwalior

बुंदेलखंड एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी से चलकर ग्वालियर पहुंची बुंदेलखंड एक्सप्रेस के एक एसी कोच में भीषण आग लग गई। अच्छा ये रहा कि कोच में आग तक लगी, जब कोच प्लेटफार्म से निकलकर यार्ड में पहुंच चुका था।घटना में कोच तो काफी जल गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।

वाराणसी से यह ट्रेन बीती रात रवाना हुई थी और ग्वालियर सुबह पहुंची। प्लेटफार्म पर सभी यात्रियों को उतारने के बाद ट्रेन पायलट गाड़ी को लेकर उसे यार्ड में लगा आये, ताकि उसका मेंटिनेंस हो जाये, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उस खड़ी ट्रेन से धुआं निकलने लगा। तब लगभग 12 बजे थे।

तत्काल आग पर पाया गया काबू

धुआं देखकर स्टेशन पर हड़कंप मचा। स्टाफ ने देखा तो एक बोगी धू-धू कर जलने लगी थी। स्टाफ के लोगों ने पहले अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस बीच फायरब्रिगेड की गाड़ियां भी वहां पहुंच गईं और एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई। रेलवे सूत्रों के अनुसार इस अग्निकांड में एसी कोच बी 4 में काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन अगर आयग पर शीघ्र काबू नहीं पाया जाता तो वह यार्ड में खड़ी एक और ट्रेन की बोगियों को चपेट में ले सकती थी। हालांकि तत्काल आग पर काबू पा लिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें