
इलाहाबाद विश्वविद्यालय। विजयनगरम हॉल।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने विश्व के टॉप-1000 शिक्षण संस्थानों की वर्ष 2024 की रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) ने एशिया में 701-750 रैंकिंग बैंड और भारत में 86-90 रैंकिंग बैंड में जगह बनाई है। टॉप-1000 की सूची में मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) भी शामिल हैं।
उच्च शिक्षा विश्लेषक क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की ओर से जारी इस रैंकिंग को शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में बड़ा मूल्यांकन माना जाता है। अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय रैंकिंग के 20वें संस्करण में इविवि ने अपनी जगह बनाते हुए मजबूती से कदम आगे बढ़ाए हैं। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की ओर से हर साल टॉप-1000 विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों की सूची जारी की जाती है।
एकेडमिक रेपोटेशन (शैक्षणिक प्रतिष्ठा), एंप्लायर रेपोटेशन (नियोक्ता प्रतिष्ठा), छात्र-शिक्षक अनुपात, शोधकार्य, अंतरराष्ट्रीय अध्यापक और छात्र अनुपात के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है और फिर रैंकिंग जारी की जाती है। अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की ओर से जारी इस रैंकिंग में इस बार देश के 148 संस्थानों ने जगह बनाई है।