MP Election 2023: Surjewala said- The talk of Rs 3,000 to Ladli Behna is missing from BJP's manifesto.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूरे प्रदेश में लाड़ली बहना को तीन हजार रुपये देने पोस्टर लगा दिए, लेकिन भाजपा के घोषणा पत्र से उस घोषणा का गायब कर दिया। 18 साल तक लाड़ली बहनों की याद क्यों नहीं आई।

जब कमल नाथ ने महिला वर्ग को 1500 रुपये देने की घोषणा और कर्नाटक ने सवा करोड़ महिलाएं 1500 रुपये प्रतिमाह पाने लगी तो शिवराज ने 15 हजार करोड़ का कर्ज उठाकर प्रदेश में नकल करते हुए योजना शुरू कर दी, लेकिन घोषणा पत्र में साफ हो गया कि यह घोषणा सिर्फ जुमला साबित हो गई। भाजपा के पास न नेता है, न नीति है और न नीयत है।

आदिवासी जिलो में गरीबी और बेरोजगारी

सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश के आदिवासी जिले झाबुआ, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट के साठ प्रतिशत लोग बेरोजगार है। दुनिया में सबसे गरीब जिला आलीराजपुर है। 71प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे है,लेकिन भाजपा सरकार प्रदेश में गरीब कम होने की बात करती है।

विजयवर्गीय और मिश्रा भाजपा के आत्मघाती दस्ते

कुछ उलजुलूल लोग हर पार्टी में होते है। भाजपा में यह भूमिका नरोत्तम मिश्रा और कैलाश विजयवर्गीय निभा रहे है। उनकी बातों पर हम ध्यान नहीं देते। दोनो भाजपा के आत्मघाती दस्ते है। मिश्रा प्रदेश के गृहमंत्री है,लेकिन हिरोइनों के कपड़ों में उनकी रुचि ज्यादा रहती ैह।

भाजपा राजनीतिक दिवालिया पन की शिकार

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा अब रिटायर्ड पार्टी है। प्रदेश में भाजपा के पास नेतृत्व ही नहीं बचा है। केंद्र के नेता प्रदेश के नेताअेां को नकार चुके है। यह मध्य प्रदेश का अपमान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खातों में 15 लाख रुपये आने, दो करोड़ रोजगार, किसान की आय दोगुनी जैसी गारंटी की एक्सायरी डेट समाप्त हो चुकी है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *