jitu patwari mp election 2023

कीचड़ में फूलमाला लेकर खड़ा युवक।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


mp election 2023 के लिए मतदान की तारीखें नजदीक आते ही नेताओं का चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में राऊ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी भी दिनरात सभाएं कर रहे हैं। उनके क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक कीचड़ में फूलमाला लेकर खड़ा है। वह जीतू पटवारी को स्वागत के लिए कीचड़ में बुलाता है लेकिन जीतू दूर से ही निकल जाते हैं। 

घटना बांक पंचायत की है। यहां के एक युवक का विरोध का तरीका वायरल हो रहा है। राऊ विधानसभा की बांक पंचायत अल्पसंख्यक बाहुल्य पंचायत मानी जाती है। यहां कांग्रेस को अधिकांश चुनावों में अच्छी लीड मिलती है। बावजूद इसके पंचायत में विकास के कई काम बाकी हैं। इसी से युवक नाराज था। जीतू पटवारी का यहां पर चुनावी संपर्क चल रहा था भी युवक ने अनोखे अंदाज में विरोध किया। 

वह कीचड़ से सनी सड़क पर विरोध दर्ज कराने के लिए फूल माला लेकर खड़ा हो गया। पटवारी जब वहां पर पहुंचे और युवक को कीचड़ में खड़ा देखा तो उसे  बाहर बुलाया। इस पर युवक खड़ा रहा और कीचड़ में ही पटवारी को बुलाता रहा। इसके बाद पटवारी साइड से निकलकर चले गए। 

भाजपा ने साधा निशाना

वायरल वीडियो पर भाजपा ने जीतू पटवारी पर निशाना साधा है। राऊ से भाजपा के प्रत्याशी मधु वर्मा हैं। भाजपा के कार्यकर्ता इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और बता रहे हैं कि राऊ में कांग्रेस के शासन में कैसा विकास हुआ है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *