MP Election 2023 chintu choukse jitu yadav ramesh mendola kailash vijayvargiya

चिंटू चौकसे और जीतू यादव
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी दिन रात प्रचार कर रहे हैं। इसी सिलसिल में विधानसभा दो में भी कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे ने शनिवार को जनसभा की। जनसभा के दौरान चिंटू चौकसे ने यहां के भाजपा पार्षद जीतू यादव का नाम लेकर मंच से खुली धमकी दे दी। उन्होंने कहा कि अब यहां पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी। जो भी गुंडागर्दी करेगा मैं उसे छह फिट नीचे जमीन में गाढ़ दूंगा। 

रमेश-कैलाश के गढ़ में सीधी चुनौती

विधानसभा दो भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला का गढ़ है। यहां से रमेश मेंदोला विधायक हैं और इस बार भी भाजपा के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने यहां पर चिंटू चौकसे को मैदान में उतारा है। यह क्षेत्र भाजपा के वर्चस्व का क्षेत्र माना जाता है। चिंटू चौकसे वार्ड 24 में जनसभा करने पहुंचे थे। इस वार्ड में रमेश और कैलाश के खास जीतू यादव पार्षद हैं। 

चिंटू की धमकियों पर बजती रही तालियां

चिंटू चौकसे के समर्थकों ने जनसभा के पहले दो से ढाई हजार घरों में कांग्रेस के झंडे लगाए थे। चिंटू चौकसे का कहना था कि लोगों ने स्वेच्छा से अपने घरों पर झंडे लगाए और यहां के भाजपा पार्षद जीतू यादव ने गुंडागर्दी से झंडे निकलवा दिए। चिंटू चौकसे ने कहा कि कुलकर्णी भट्टे में मैं जीतू यादव को चैलेंज करता हूं। आमने सामने की लड़ाई होगी। तकलीफ उतनी दो जितनी सहन कर सको। जिसने भी गुंडागर्दी की जमीन में छह फिट नीचे गाढ़ दूंगा। दोस्ती खत्म, अब सिर्फ चुनाव होगा। जिसमें दम होगा वो जीत जाएगा और लड़ लेगा। हम यहां पर सीआरपीएफ लगाएंगे। लट्ठ, बंदूक लेकर चुनाव लड़ेंगे। देख लेंगे किसमें कितना दम है। अब यहां गुंडागर्दी का अंत होकर रहेगा। जिसमें लड़ने का दम है लड़ ले, हम ओपन चैलेंज देते हैं। चिंटू चौकसे का यह वीडियो वायरल हो रहा है और उनकी बातों पर क्षेत्र के लोग खूब तालियां बजाते दिख रहे हैं। वहीं इस मामले में जीतू यादव का कहना है कि उन्होंने झंडे नहीं निकलवाए लोगों ने खुद ही निकाले हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें