
बीबीसी
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
बीबीसी के नाम से मशहूर वरिष्ठ पत्रकार और ख्यात फिल्म समीक्षक बृजभूषण चतुर्वेदी का शनिवार को निधन हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। चतुर्वेदी ने अब हुए 52 राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में से 51 फिल्म फेस्टिवल कवर किए थे। उनके द्वारा फिल्मों पर कई विशेषांक भी प्रकाशित किए गए। इसमें कई दिग्गज फिल्म कलाकारों के साथ ही निर्माता-निर्देशकों के साक्षात्कार समाहित किए गए हैं। इंदौर के पत्रकारों, नागरिकों और प्रेस क्लब अध्यक्ष के पत्रकारों ने अपने वरिष्ठ साथी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
बॉलीवुड के किस्सों का खजाना थे बीबीसी
बीबीसी को बॉलीवुड के किस्सों का खजाना कहा जाता था। उन्हें राज कपूर से लेकर सलमान खान जैसे तमाम सितारों के जीवन के कई अनसुने किस्से पता थे। बॉलीवुड में भी उन्होंने एक खास जगह बनाई थी और एक फ़िल्म समीक्षक, पत्रकार और विश्लेषक के रूप में उन्हें तमाम कार्यक्रमों में बुलाया जाता था।