
खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों का चुनाव को लेकर बहिष्कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले के ग्राम फूटेरा के ग्रामीण लंबे समय से सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार पिछले 25 वर्षों से वे सड़क बनवाए जाने की मांग जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन से करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी है। इसी से नाराज ग्रामीणों ने अब आगामी चुनाव का बहिष्कार कर दिया है।
बैनर पर लिखा ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’
ग्रामीणों ने खराब सड़क के ऊपर एक बैनर लगाया है। जिसमें लिखा हुआ कि रोड नहीं तो वोट नहीं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी सड़क नहीं बनेगी वे मतदान नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि सड़क मार्ग खराब होने के कारण गांव के लोगों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण से ग्रामीणों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।