Shri Dorilal Aggarwal National Meritorious Disabled Scholarship will be distributed on 19th November in Agra

श्रीडोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में अमर उजाला फाउंडेशन और विकलांग सहायता संस्था आगरा शाखा की ओर से श्री डोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम 19 नवंबर को होगा। समारोह डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

संस्थापक सचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि इसमें 18 राज्यों के 100 से अधिक जिलों के 130 मेधावियों को 22 लाख रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी। छात्र-छात्राओं के ठहरने की व्यवस्था राजामंडी रेलवे स्टेशन के पास स्थित सुंदरलाल जैन धर्मशाला (संपर्क नंबर- 0562-4003516/7409950024) और लोहामंडी रेलवे पुल के पास स्थित होटल श्याम (संपर्क नंबर-0562-2854633) में की गई है। 

यह भी पढ़ेंः- ‘भैया राखी की लाज रखना’: ब्रह्मकुमारी आश्रम में सगी बहनों ने मरने से पहले लिखी आपबीती, पढ़कर हिल जाएंगे आप

ये जानकारी लाभार्थियों के मेल पर भी भेजी जा रही है। छात्र-छात्राएं अपना परिणाम जानने के लिए 9458551675, 9410666978 पर पंजीकरण संख्या व्हाट्सएप कर या फोन से संपर्क कर सकते हैं।

सचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि छात्र-छात्राएं अपने साथ एक सहयोगी जरूर लेकर आएं। संस्था की ओर से भोजन व्यवस्था के अतिरिक्त बस-रेल का स्लीपर क्लास का टिकट दिखाने पर दोनों ओर का किराया भी उपलब्ध कराया जाएगा। संस्था पदाधिकारियों ने चयनित मेधावियों से छात्रवृत्ति प्राप्त करने की अपील की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *