Ujjain News: Ashtadhatu idols stolen from the temple of Rajgarh state period, recovered from Ujjain

चोरी गई मूर्तियां वापस मिलीं
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के राजगढ़ (ब्यावरा) के भंडारा गली में स्थित रियासत कालीन मंदिर से चोरी हुई राधा-कृष्ण की अष्टधातु से बनी प्राचीन मूर्तियां राजगढ़ पुलिस ने उज्जैन से बरामद की है। इस पूरे मामले का खुलासा राजगढ़ पुलिस ने राजगढ़ में किया है।

ये प्राचीन मूर्ति दो सप्ताह पहले करीब 28 अक्टूबर की रात को चोरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में राजगढ़ के कालाखेत इलाके में रहने वाले मुख्य आरोपी दिलीप मालवीय (45) को उज्जैन से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मूर्ति को जमीन के अंदर छिपा रखा था। मूर्ति के साथ ही पुलिस को कुछ समय पहले राजगढ़ के शंकर कालोनी के हनुमान मंदिर से गायब हुआ चांदी का मुकुट भी बरामद हुआ हैं। मंदिर के पुजारी दीपक त्रिपाठी के मुताबिक राजगढ़ के भंडारा गली में स्थित राधाकृष्ण मंदिर से गुरुवार 28 अक्टूबर की देर रात को 2 अष्टधातु की मूर्तियों को अज्ञात चोर चुरा ले गए। सुबह 6 बजे जब पुजारी की दादी कलादेवी मंदिर में रोज की तरह ही साफ-सफाई करने के लिए पहुंची तो घटना का पता चला। पुलिस की कार्रवाई के बाद लोगों में खुशी छा गई। लोगों ने पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *