Railway News: Superfast special train on Diwali and Chhath Puja will run between RKMP-Danapur-RKMP

train rail new
– फोटो : istock

विस्तार


दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति से दानापुर के मध्य स्पेशल गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 14 एवं 21 नवंबर 2023 (मंगलवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 14.25 बजे प्रस्थान करेगी। 15.25 बजे नर्मदापुरम, 15.55 बजे इटारसी, 17.20 बजे पिपरिया, 18.12 बजे गाडरवारा, 18.43 बजे नरसिंहपुर, 19.35 बजे जबलपुर, 20.23 बजे सिहोरा रोड, 21.00 बजे कटनी, 21.48 बजे मैहर, 22.35 बजे सतना, अगले दिन 00.10 बजे मानिकपुर, 01.55 बजे प्रयागराज छिवकी होते हुए 08.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

  

यह रहेगी टाइमिंग

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 15 एवं 22 नवंबर 2023 (बुधवार) को दानापुर स्टेशन से 11.45 बजे प्रस्थान करेगी। 17.40 बजे प्रयागराज छिवकी, , 19.55 बजे मानिकपुर, 21.00 बजे सतना, 21.45 बजे मैहर, 22.40 बजे कटनी, 23.25 बजे सिहोरा रोड, अगले दिन 00.10 बजे जबलपुर, 01.10 बजे नरसिंहपुर, 01.40 बजे गाडरवारा, 02.18 बजे पिपरिया, 04.40 बजे इटारसी, 05.25 बजे नर्मदापुरम होते हुए 07.15  बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

21 कोच की रहेगी ट्रेन

इस गाड़ी में तीन वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

  

गाड़ी के ठहराव

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *