MP Election 2023: In Huzoor, voters told the election issues of the area

हूजूर विधानसभा सीट के लिए प्रचार करते पर्टीयों के नेता।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


हुजूर विधान सभा सीट में 67 पंचायत और दो नगरीय क्षेत्र आते हैं। इनमें एक बैरागढ़ है और दूसरा कोलार। भाजपा ने यहां रामेश्वर शर्मा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने नरेश ज्ञानचंदानी को एक बार फिर मौका दिया है। ज्ञानचंदानी 2018 में भी कांग्रेस की ओर से चुनाव मैदान में थे, लेकिन 15725 वोटों के अंतर से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। शर्मा को एक लाख सात हजार वोट मिले थे। 

भोपाल की सात सीटों में से एक हुजूर विधानसभा सीट पर किस प्रत्याशी को विजय हासिल होगी ये तो तीन दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम के बाद ही तय होगा, लेकिन मतदाताओं के मन में कौन से मुद्दे हैं, जिन पर वो वोट करने निकलेंगे। यही जाने की कोशिश की गई है विधानसभा सीट हुजूर की ग्राउंड रिपोर्ट में। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 370348 है। इनमें पुरुष मतदाता 190437 हैं, जबकि 179902 महिला वोटर हैं। 

बातचीत में मतदाताओं ने बताया कि इस विधान सभा सीट पर मुख्य मुद्दा

सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का है। इसके साथ ही शिक्षा, बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवाएं जैसे मुद्दे भी हैं। यहां सबसे अहम और बड़ा मुद्दा है अतिक्रमण का। यहां से गुजरने वाली कलियासोत नदी पर अतिक्रमण है, रोड पर अतिक्रमण है, जिससे आमजन खासा परेशान हैं। इसके साथ ही अवैध कॉलोनियों का मुद्दा भी प्रमुख है। यहां बीते कुछ सालों में शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से अवैध कॉलोनियों का जाल फैला है।

क्या कहते हैं प्रत्याशी 

भाजपा प्रत्याशी यहां 6 लेन रोड, फ्लाईओवर, रिंग रोड जैसे कामों को गिना रहे हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी बढ़ते भूमाफिया, करप्शन, अतिक्रमण, खराब सड़कों की बात मतदाताओं से कर रहे हैं। शर्मा अपने विकास कार्यों के साथ ही लाडली बहना योजना और राममंदिर को लेकर भी जनता से वोट मांग रहे हैं। इधर, ज्ञानचंदानी नारी सम्मान, किसान ऋण माफी को लेकर जनता का भरोसा जीतने की कोशिश कर रहे हैं। 

फैक्ट फाइल 

हुजूर विधानसभा पहले गोविंदपुर विधान सभा सीट में ही शामिल थी। परिसीमन के बाद 2008 में हुजूर अलग विधानसभा सीट बनी। इसमें 67 पंचायत और दो नगरीय क्षेत्र शामिल हैं। 2008 में जितेंद्र डागा भाजपा से यहां विधायक चुने गए थे। इसके बाद 2013 में बीजेपी के ही रामेश्वर शर्मा यहां से विधायक चुने गए। 2018 में भी वे शर्मा बीजेपी विधायक के तौर पर रिपीट हुए। वोट समीकरण की बात करें तो यहां हिंदू 70%, सिंधी 20%, मुस्लिम 7% और अन्य 3% वोटर्स हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें