MP Election 2023: CM Shivraj reached Bhopal Chowk with wife Sadhna Singh for Dhanteras shopping.

सीएम शिवराज ने पत्नी साधना सिंह के साथ धनतेरस की खरीदारी की।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर बार की तरह इस बार भी धनतेरस पर खरीदारी की। वे शुक्रवार करीब रात 9 बजे अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ भोपाल के सबसे पुराने सराफा बाजार चौक पहुंचे। यहां उन्होंने एक आम व्यक्ति तरह त्योहार पर खरीदी की। इस मौके पर लाडली बहनें भी बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। धनतेरस के साथ ही सीएम ने यहां पहुंचकर मध्य और उत्तर दो विधानसभाओं के मतदाताओं को भी साधने का प्रयास किया। 

मेरे मन में संतोष का भाव

मुख्यमंत्री ने धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लाडली बहना का पैसा 10 तारीख को आता था, लेकिन बहनें धनतेरस का त्योहार मना पाएं, खरीदारी कर पाएं इसलिए इस बार सात तारीख को ही पैसा डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि आज मेरी बहनें बाजार में खरीदारी करने निकली हैं मेरे मन में संतोष का भाव है। मैं भी अपनी श्रीमती के साथ खरीदारी करने आया हूं। लेकिन भाई खरीदी करे और बहन ऐसे ही रह जाएं इससे बहुत तकलीफ होती थी। मेरी गरीब बहने पैसा न होने के कारण खरीदी करने तरस जाती थीं। लाडली बहनों मैं ये दर्द समझ रहा था इसलिए यह योजना बनी। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *