MP Election 2023: Flag march of central forces in sensitive areas of Bhopal, local police also involved

भोपाल में फ्लैग मार्च निकाला।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बल भोपाल पहुंच चुका है। बल ने शुक्रवार को शहर के अलग-अलग संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। इस मौके पर स्थानीय पुलिस भी फ्लैग मार्च में शामिल हुई। कोलार थाना क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्र व संदेहास्पद क्षेत्रों में पैदल एवं वाहनों से फ्लैगमार्च निकाला गया, जो थाने से प्रारंभ होकर डी मार्ट होते हुए कजलीखेड़ा, थुआखेड़ा, महाबडिया, ट्युलिप ग्रीन, दृष्टि प्लाजा, गेहूंखेड़ा, बैरागढ़ चीचली, राजहर्ष काँलोनी, ओम नगर, ललिता नगर अकबरपुर, नयापुरा, बंजारी, बीमाकुंज, सर्वधर्म ए सेक्टर व सर्वधर्म बी सेक्टर में समाप्त किया गया। 

यहां भी निकाला गया

बाग सेवानिया थाना क्षेत्र में भी स्टाफ एवं आर्म्स फोर्स के साथ बाग मुगलिया नई बस्ती, बाग मुगालिया मार्केट, कटारा हिल्स रोड इत्यादि संवेदनशील इलाक़ों पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।  एमपी नगर क्षेत्र में भी स्टाफ एवं आर्म्स फोर्स के साथ पर्यावास भवन, अर्जुन नगर, राजीव नगर, दुर्गा नगर, मैदा मिल रोड, रेल्वे ट्रैक जोन-01-2, हबीबगंज झुग्गी, शिवाजी नगर इत्यादि संवेदनशील इलाक़ों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया एवं लाउड स्पीकर से शांतिपूर्ण रूप से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही पुराने भोपाल के जहांगीराबाद में भी स्टाफ एवं अर्ध सैनिक बल के साथ शबन चौराहा,  जहांगीराबाद बाजार, लिली टॉकीज, जेंसी चौराहा, चर्च रोड इत्यादि संवेदनशील इलाक़ों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें