MP Election 2023: Minister Jyotiraditya Scindia did a roadshow on Bhopal North Assembly seat

सिंधिया ने किया रोडशो।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


भोपाल में सात विधानसभा सीट हैं। इनमें सबसे रोचक और कड़ा मुकाबला पुराने भोपाल उत्तर विधानसभा सीट पर देखने को मिल रहा है। भाजपा ने यहां पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम के बाद सिंधिया ने यहां भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के लिए रोडशो किया। इस सीट पर हिंदू मुस्लिम का सीधा गणित देखने को मिलता है। कांग्रेस यहां बीते कई चुनाव से बढ़त बनाए हुए है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के पक्ष में रोड शो किया। रोडशो की शुरुआत शाम छह बजे शाहजानावाद पानी की टंकी क्षेत्र शिव कालका मंदिर से हुई, जो हनुमान मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। करीब तीन किलोमीटर के इस रोड शो में सिंधिया ने हिंदू वोटरों को साधने का प्रयास किया। उन्होंने सबसे पहले मंदिर में दर्शन किए और इसके बाद में रोडशो के लिए निकले। 

सिंधिया के इस रोड में महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लाडली बहनों का आशीर्वाद उनकी पार्टी और प्रत्याशी को मिलेगा। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उत्तर विधानसभा सीट पर रोड शो कर चुके हैं। उन्होंने अपने प्रचार की शुरुआत यहीं से की थी।

सीट का समीकरण 

भोपाल की सात सीटों में से एक उत्तर विधानसभा सीट पर सीधे तौर पर हिंदू मुस्लिम समीकरण देखने को मिलता है। यहां पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या हिंदू वोटरों की तुलना में करीब 16 हजार अधिक है। ऐसे में भाजपा का पूरा ध्यान हिंदू मतदाताओं को एकजुट करने में है। भाजपा का प्रचार भी इसी बात को ध्यान में रखते हुए किए जा रहा है। शर्मा ऐसे इलाकों में अपना पूरा दम लगा रहे हैं, जहां हिंदू अधिक संख्या में रहते हैं। वे यहां पर कभी त्रिशूल तो कभी हनुमान का गदा लेकर प्रचार कर रहे हैं। इसके साथ ही दूसरी ओर कांग्रेस से दो बागी प्रत्याशी आमिर अकील और नसीर इस्लाम के मैदान में होने से यहां त्रिकोणीय मुकाबला बनता नजर आ रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें