MP Election 2023: Film actor Raj Babbar told the public – BJP has broken all records in cases of scams.

राज बब्बर ने मुरैना के बानमौर में रोड शो किया।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मशहूर फ़िल्म अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर शुक्रवार को मुरैना में थे। उन्होंने बानमौर में रोड शो किया। उन्होंने इस दौरान राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि भाजपा ने घोटालों के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 

राज बब्बर ने कहा कि आपने 20 वर्ष तक भाजपा की सरकार को देखा। भाजपा राज में करप्शन व महंगाई की मार से लोग बेहाल हैं। घोटालों के मामलों में तो बीजेपी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यही नहीं लंबे कार्यकाल के दौरान बीजेपी जनता को स्वच्छ शासन भी नहीं दे पाई। इसलिए क्षेत्र के विकास व स्वच्छ शासन के लिए कांग्रेस को वोट करें। कांग्रेस प्रत्याशी आपके हर सुख-दुख में साथ निभाएंगे।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस में दम भरने फिल्म अभिनेता राजबब्बर आज बानमौर पहुंचे। यहां पर उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर सहज व सरल हृदय है। आपने भाजपा प्रत्याशी को भी देख लिया। मध्य प्रदेश में लंबे समय से भाजपा की सरकार है। भाजपा के राज में भ्र्ष्टाचार, घोटालों की बाढ़ आ गई। कमर तोड़ महंगाई ने जनता माध्यम वर्ग का बजट बिगड़ दिया है। यही नहीं अपराधों का ग्राफ भी बड़ा है। यदि सीधी नजर से देखा जाए तो भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। इसलिए क्षेत्र के विकास तथा स्वच्छ शासन के लिए कांग्रेस को वोट करें। रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। भीड़ में मौजूद लोग राज बब्बर जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *