MP Election 2023: PM Narendra Modi Attacks Nitish Kumar For His Statement on Women

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित किया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण पर दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस के जो नेता सरकार को उखाड़ने के लिए भांति-भांति के खेल खेल रहे हैं,वो विधानसभा में माता-बहनों की मौजूदगी में ऐसी भाषा में भद्दी बातें कर रहे हैं। कोई शर्म नहीं हैं इन्हें। कितना दर्भाग्य आया है, देश का… और कितना नीचे गिरोगे? दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हो।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के दमोह, गुना और मुरैना में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने गुना में नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर ही उन पर निशाना साधा। दरअसल, नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा और विधान परिषद में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ऐसा तर्क दिया कि महिलाएं भी शर्मिंदा हो गई। बवाल के बाद नीतीश ने माफी मांगी और अपने ही बयान की निंदा भी कर दी। इस पर मोदी ने तीखी टिप्पणी की। इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन पर भी जोरदार हमले बोले।  

पांडवों की राह पर चलने का है गर्व 

मोदी ने दमोह में कहा कि 2014 से पहले किसी को कुछ पता नहीं चलता था कि देश के प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं, क्या बोल रहे हैं, क्योंकि उनका कोई काम ही नहीं था। वो सरकार रिमोट से चलती थी। कांग्रेस की रिमोट से चलने की आदत जा नहीं रही है। उस समय प्रधानमंत्री रिमोट से चलते थे, अब कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से चलते हैं। मैं कभी-कभी देखता हूं कि जब रिमोट की चार्जिंग खत्म हो गई हो, या कनेक्टिविटी टूट गई हो, तब हमारे कांग्रेस अध्यक्ष खुद के मूड में आ जाते हैं। उनके मुंह से कुछ अच्छी बातें निकल जाती हैं। मैंने कहीं पढ़ा कि वो पांडवों की बात कर रहे थे। जब रिमोट चालू रहता है, तब तो वो सनातन को गालियां देते हैं। रिमोट बंद हो गया तो पांडवों की बात करने लगे। उन्होंने कहा कि भाजपा में पांच पांडव हैं। जब वो सच बोलते हैं, तो कैसी बात मुंह से निकलती है। हमें गर्व है कि हम पांच पांडवों की राह पर चल रहे हैं। 

जमानत पर बाहर आकर दे रहे हैं गालियां 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 में जब हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले हमने कांग्रेस की भ्रष्ट मशीन के सारे टायर पंचर कर दिए। आधार, मोबाइल और बैंक खाते की ऐसी त्रिशक्ति बनाई कि कांग्रेस की भ्रष्ट मशीन टिक ही नहीं पाई। देशवासियों को वो तारीख आज भी याद है, जब नोटों के गद्दों पर सोने वालों की नींद उड़ गई थी। जब भी वो तारीख आती है, तो कांग्रेस ऐसे बिलबिलाती है, जैसे सबसे ज्यादा काली कमाई उसी को बैंक में पड़ी हो। भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस मुझे दिन में सौ-सौ बार गालियां देती है। ऐसे लोग जो हजारों करोड़ के घोटालों में जमानत पर हैं, उन्हें मोदी से तकलीफ होना स्वाभाविक है। 

कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत

मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार करोड़ों रुपये गरीबों के लिए मध्यप्रदेश भेज रही है। मजाल है कि कोई पंजा बीच में से पैसे लूटकर चला जाए। पैसा लोगों के बैंक खातों में आया और वह पंजा कुछ नहीं कर पाया। अगर प्रदेश में गलती से भी कांग्रेस की सरकार बन जाती है, तो हर काम में 85 प्रतिशत कमीशन तय है। यह उनके प्रधानमंत्री तय करके गए हैं।  फिर न विकास होगा और न ही कोई काम होगा। कांग्रेस फिर से मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना देगी। इसलिए आज की युवा पीढ़ी को कांग्रेस से बहुत सावधान रहने की जरूरत है।  

वो अपना पाप करते रहें, मैं अपने पुण्य करता रहूंगा

मोदी ने कहा कि जब कोरोना संकट आया, तो हमारी सरकार ने हर गरीब को मुफ्त वैक्सीन लगवाई। किसी को एक रुपया नहीं देना पड़ा। हमने तय किया कि किसी गरीब को भूखा नहीं रहने देंगे। हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना बनाई। 80 करोड़ लोगों को अभी तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराया। यह योजना दिसंबर में बंद होने जा रही थी। मैंने तय किया है कि इस योजना को पांच साल के लिए और आगे बढ़ाया जाएगा। मैं गरीबों को मुफ्त अनाज दे रहा हूं, तो कांग्रेस के पेट में चूहे दौड़ रहे हैं। दो दिन से इलेक्शन कमीशन जा रहे हैं और मोदी के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं। जो भी सजा मिले भुगत लूंगा, लेकिन गरीबों की सेवा नहीं छोड़ूंगा।  

जो अपने बेटों की चिंता में उलझे, वो गरीब के बच्चों की फिक्र कैसे करेंगे?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के जो लोग अपने बेटों के भविष्य की चिंता में ही परेशान हैं, वो आपके बेटे-बेटियों की चिंता नहीं कर सकते। गांव का, गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवार के बेटे-बेटी डॉक्टर, इंजीनियर नहीं बन पा रहे थे, लेकिन कांग्रेस को उनकी चिंता नहीं थी। कांग्रेस ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अंग्रेजी में ही रखी। हमारी सरकार नई शिक्षा नीति लेकर आई। हमने स्थानीय भाषाओं में मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई का प्रावधान किया। भाजपा की सोच अच्छी है, लेकिन कांग्रेस की सोच कैसी है? कांग्रेस ने कर्नाटक में अपनी सरकार बनते ही नई शिक्षा नीति पर रोक लगा दी। 

कांग्रेस ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया

मुरैना में मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। आजादी के बाद देश का पहला घोटाला कांग्रेस ने सेना में ही किया। कांग्रेस ने देश को विदेशी हथियारों पर निर्भर रखा। आतंकी हमारे सैनिकों के सिर काटकर ले जाते थे और कांग्रेस सरकार बयान देकर छूट जाती थी। आज की सेना आतंकियों को उन्हीं की भाषा में घर में घुसकर जवाब देती है। भाजपा सरकार ने ही सैनिक स्कूलों में बेटियों के लिए दरवाजे खोले हैं। बेटियां भी सेनाओं में अफसर बन सकती हैं। अग्रिम मोर्चों पर तैनात हो सकती है। मोदी की एक और गारंटी है हर वंचित तक सुविधाएं सौंपने की। कांग्रेस कहती है कि देश के साधऩ-संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। हमारे लिए गरीबों, वंचितों का हक पहला है।  मोदी के लिए देश में गरीब ही सबसे बड़ी जाति है।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें