राजधानी भोपाल के बाजारों में धनतेरस पर जमकर खरीदारी हुई। लोगों ने शुभ मुहूर्त पर इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़ा, सराफा, बर्तन, फर्नीचर, सर्राफा, वाहन, सोना-चांदी की जमकर खरीदारी हुई। व्यापारियों के मुताबिक भोपाल में 500 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है। इसकी व्यापारियों को पहले से उम्मीद थी।
भोपाल में लोहा बाजार, सर्राफा चौक, लखेरापुरा, जुमराती, घोड़ा नक्कास, न्यू मार्केट, 10 नंबर, कोलार मार्केट, एमपी नगर में खड़े होने की जगह नहीं थी। बाजारों में सुबह से शुरू हुआ खरीदारी का सिलसिला देररात तक चलता रहा। धनतेरस के दिन शुक्रवार को सुबह बाजारों में रौनक कम थी, लेकिन समय बढ़ने के साथ ही बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी। न्यू मार्केट में दोपहर से दुकानों के सामने पैर रखने की जगह नहीं थी। पुराने भोपाल के मार्केट में लोगों का पैदन निकलना मुश्किल हो रहा था।
ऑटो मोबाइल सेक्टर में स्कूटी, बाइक और कार की भी ब्रिकी हुई। मुर्हूत के अनुसार लोगों ने शोरूम से वाहन बाहर निकाले। बर्तन दुकान से मूर्तिया, चम्मच, प्लेट, सर्राफा से सोने-चांदी के आभूषण के साथ ही चांदी के सिक्के खरीदें। इसके अलावा मार्केट में कपड़े की दुकान, मिष्ठान भंडार, साज सज्जा की लाइटिंग, पूजा सामग्री की दुकानों पर देररात तक ग्राहकों की भीड़ रही।
भोपाल व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने कहा कि धनतेरस पर कपड़ा, डायफ्रूट, पूजन सामग्री, वाहन, किराना, फर्नीचर, साज सज्जा से लेकर सभी दुकानों पर खूब भीड़ हुई। कोराना काल के बाद यह दिवाली व्यापारियों के लिए उत्साह वाली है। इस बार धनतेरस पर लोगों ने खूब खरीदारी की है। अग्रवाल ने कहा कि इस बार 500 करोड़ रुपये तक का व्यापार होने का अनुमान है।
सर्राफा एसोसोशिएन भोपाल पूर्व सचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि लोगों ने चांदी के बर्तन और सोने के सिक्के खरीदने में खूब रूचि दिखाई। इस बार उम्मीद के अनुसार कारोबार रहा।