Dimple Yadav said that SP is getting immense support from the public in Madhya Pradesh

डिंपल यादव (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मैनपुरी से सपा की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जनता का अपार समर्थन प्राप्त हो रहा है। वहां पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चुनाव बाद मध्य प्रदेश में गैर भाजपाई सरकार बनाने में समाजवादी पार्टी पूरा समर्थन करेगी। 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में किसी तरह का मतभेद नहीं है। गठबंधन में शामिल सभी दल एकजुट हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद बृहस्पतिवार की शाम डिंपल यादव झांसी पहुंची थीं। रात में वह यहां ही रुकी थीं। 

शुक्रवार की सुबह मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर जाते समय उन्होंने यह बात कही। जबकि, बीते रोज डिंपल ने अपने बयान के जरिये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए उनके विवादित बयान पर बचाव किया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *