Cricket News: Legends League Cricket Trophy Tour starts from Bhopal

भोपल से लीजेंड लीग क्रिकेट ट्रॉफी यात्रा की शुरुआत करते मशहूर खिलाड़ी।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


भारत में खेल संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट की ओर से भारतीय रेलवे की साझेदारी के साथ इसे आयोजित किया जा रहा है। जोंटी रोडज, सैयद किरमानी, मोंटी पनेसर और ईश्वर पांडेय जैसे क्रिकेटर वंदे भारत से दिल्ली के निकले और भी कई दिग्गज खिलाड़ी इसमें जुड़ेंगे।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट ट्रॉफी टूर की शुरुआत गुरुवार को रानी कमला पति स्टेशन पर सुबह वंदे भारत ट्रेन से की गई। इस ट्रेन से दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोडज, सैयद किरमानी, मोंटी पनेसर और ईश्वर पांडेय हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हुए। 15 दिन के इस यात्रा में ये ट्रॉफी 17 विभिन्न राज्यों से होकर गुजरेगी। इस टूर का उद्देश भारत में खेल संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट की ओर से भारतीय रेलवे की साझेदारी के साथ इसे आयोजित किया जा रहा है। शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित रहे। 

ये बोले वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “हम वंदे भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट और दिग्गज खिलाड़ियों का स्वागत करते हैं और हम देश भर में खेलों को बढ़ावा देने की इस अविश्वसनीय यात्रा के लिए उत्साहित हैं।” 8 नवंबर को नई दिल्ली से ऊना तक शुरू होने वाला यह अभियान 16 रूटों की इस यात्रा में से पहला होगा। भारतीय रेल सदैव खेलों को बढ़ावा देता रहा है और उसने एलएलसी को इस यात्रा को बढ़ावा देने में सहायता करने का आश्वासन दिया है।

ये खिलाड़ी भी शामिल होंगे

इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देश भर से मशहूर खेल हस्तियां भी शामिल होंगी। इनमें गौतम गंभीर, सुरेश रैना, इरफान पठान, क्रिस गेल, केविन पीटरसन, एस श्रीसंत, पार्थिव पटेल, शेन वॉटसन, प्रवीण कुमार, झूलन गोस्वामी जैसे क्रिकेट के दिग्गजों के नाम हैं। ये सभी उत्तर, दक्षिण, मध्य, पूर्व और पश्चिम जैसे पांच रेलवे क्षेत्रों में फैली वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार होंगे।

यह रहेगा प्रोग्राम 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा संस्करण 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक शुरू होगा और पांच शहरों में आयोजित किया जाएगा। रांची, देहरादून, जम्मू, विजाग और सूरत। पहला मैच इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स और मौजूदा चैंपियन गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। छह टीमें इंडिया कैपिटल्स, मणिपाल टाइगर्स, गुजरात जायंट्स, अर्बनराइजर्स हैदराबाद, साउदर्न सुपरस्टार्स, भीलवाड़ा किंग्स इस दौरे के माध्यम से अनावरण की जाने वाली प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड पर किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *