विस्तार
पांच दिवसीय दीपोत्सव शुरू हो गया है। धनतेरस से चालू होने वाला दीपोत्सव 15 नवंबर को भैया दूज से समाप्त होगा। 11 नवंबर को नरक चतुर्दशी पर मृत्यु के देवता यमराज की पूजा होगी। जिसके अगले दिन दिवाली है।
ज्योतिषाचार्य पंड़ित हृदय रंजन शर्मा ने बताया कि 11 नवंबर को नरक चतुर्दशी (रूप चौदस) या छोटी दिवाली है। नरक चतुर्दशी कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को कहा जाता है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी के दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा का विधान है।
दिवाली से एक दिन पहले मनाई जाने वाली नरक चतुर्दशी के दिन संध्या के बाद दीपक जलाए जाते हैं। इस चतुर्दशी का पूजन कर अकाल मृत्यु से मुक्ति एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए यमराज की पूजा एवं उपासना की जाती है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी।