Basement and flat seal of Tulsi Apartment

तुलसी अपार्टमेंट को सील करते एडीए विभाग के अधिकारी
– फोटो : एडीए

विस्तार


एडीए ने 10 नवंबर को थाना गांधीपार्क क्षेत्र के दुबे का पड़ाव स्थित तुलसी अपार्टमेंट में नक्शे के खिलाफ बने बेसमेंट और फ्लैट को सील कर दिया। इस दौरान टीम का विरोध भी हुआ। महिलाओं ने सीलिंग की कार्रवाई रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस और अधिकारियों की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। टीम ने अवैध निर्माण को सील कर दिया। इस अपार्टमेंट के अवैध निर्माण पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है।

 

एडीए के अधिकारियों के मुताबिक दुबे का पड़ाव पर 800 वर्ग मीटर भूखंड पर स्वीकृति आवासीय मानचित्र के खिलाफ तुलसी अपार्टमेंट में निर्माण किया गया है। इसके पांचवें तल पर अवैध फ्लैट बना दिए गए हैं। बेसमेंट का निर्माण भी नियमों के खिलाफ किया गया था। सहायक अभियंता वेदप्रकाश के नेतृत्व में अवर अभियंता गंगेश कुमार एवं अन्य कर्मियों की टीम पुलिस बल के साथ यहां पहुंची। 

टीम के पहुंचते ही महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाकर उन्हें हटा दिया। कुछ देर तक हंगामा हुआ, लेकिन टीम ने सीलिंग के बाद ही कार्रवाई को खत्म किया। एडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि सील किए गए निर्माण के अलावा भी अपार्टमेंट में 40 अन्य फ्लैट बने हुए हैं, जिनमें परिवार निवास कर रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *