
थाना कोतवाली, आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के कोतवाली थाना में फिरोजाबाद की दवा फर्म के निदेशकों के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया गया है। आरोप लगाया गया है कि फर्म ने कोतवाली बाजार के दवा व्यापारियों से लाखों की दवाएं खरीदीं। इसके बाद खुद को दिवालिया घोषित कर दिया। चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए। अब फर्म ने व्यापारियों की रकम देने से इन्कार कर दिया है।
दवा व्यापारी कन्हैया लाल सिंघल की संत सिंह सूरी मार्केट, फुव्वारा में दुकान है। उन्होंने दर्ज कराए केस में बताया है कि उनसे मेडिएसेंस लाइफ ग्लू प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, छिंगामल, फिरोजाबाद के निदेशक दवाएं खरीदते थे। उन्होंने कुछ दिन तक दवाओं का भुगतान किया। बाद में रकम देना बंद कर दिया। अब आरोपियों पर उनकी फर्म के 12,08,404 रुपये बकाया हैं। वह रुपये मांगने पर धमकी दे रहे हैं। इस पर एसीपी कोतवाली को तहरीर दी। उन्होंने जांच के बाद केस दर्ज कराया है।
एसीपी कोतवाली डाॅ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि फिरोजाबाद निवासी अरुण जैन, विवेक कुमार अग्रवाल, सुधीर कुमार अग्रवाल, जाकिर हुसैन, सचिन जैन, अनिल कुमार जैन, राहुल जैन, नितेश अग्रवाल और असलम परवेज को नामजद किया है। इसमें धन हड़पने और धमकी देने के आरोप हैं। आगरा के दवा व्यापारियों से दवा लेने के बाद आरोपियों ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया। इसके बाद दूसरे नाम से एक और फर्म बनाकर माल लेना शुरू कर दिया। मामले में साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित हैं 15 व्यापारी
आरोपियों पर पवन सिंघल के 6.21 लाख रुपये, संजय चौरसिया के 1.82 लाख, लालचंद के 7.40 लाख रुपये, पंकज अग्रवाल के 1.39 लाख रुपये, चंद्रप्रकाश के 80 हजार, गुरदीप सिंह के 66 हजार, मंजीत सिंह के 61 हजार, कंवलजीत सिंह के 1 लाख, आशीष शर्मा के 55 हजार रुपये, रोहताश कुमार सिंह के 36 हजार, इंदर पाल सिंह के 2.10 लाख, सतेंद्र नाथ अग्रवाल के 33 हजार, नकुल अग्रवाल के 20 हजार और आशीष कुमार दास की फर्म के 88 हजार बकाया हैं। वह माल की कीमत भी नहीं दे रहे हैं। मुकदमे में सभी दवा व्यापारियों की रकम का जिक्र किया गया है।