
दरबार अस्पताल में भर्ती
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
चुनाव प्रचार पर निकले महू के निर्दलीय उम्मीदवार अंतर सिंह दरबार एक गांव में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गए। उसके सिर में चोट आई है। इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। डाक्टरों का कहना है कि उनकी हालत खतरे से बाहर है।
अंतर सिंह दरबार सुबह महू विधानसभा क्षेत्र के कोदरियां गांव में पहुंचे थे। वे खुली जीप में सवार थे। गांव के तेजाजी मोहल्ले में जब वे पहुंचे तो एक युवक सेल्फी स्टीक लेकर उनके पास सेल्फी लेने पहुंचा। इस दौरान स्टीक उनके सिर पर लग गए और बैलेंस बिगड़ने के कारण वे वाहन से गिर पड़े। उनके सिर, कंधे और हाथ पर चोट आई। जनसंपर्क में साथ चल रहे समर्थक उन्हें महू के अस्पताल ले गए।
सिर पर लगी चोट के कारण डाक्टरों ने उन्हें अस्तपाल में भर्ती कर दिया। अस्पताल में बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी एकत्र हो गए थे। डाक्टरों ने कहा कि दरबार की हालत खतरे से बाहर है। आपको बता दे कि दरबार महू से दो बार विधायक रह चुके है। पिछला चुनाव वे उषा ठाकुर से हारे थे। उससे पहले दो बार कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें चुनाव हराया था। लगातार तीन बार हारने के कारण दरबार को कांग्रेस ने इस बार टिकट नहीं दिया तो वे बगावत कर मैदान में उतर गए और महू में अब त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है।