MP Election 2023: Election workers reached door to door and got the voting done.

घर में मतदान कराने पहुंची टीम।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


ऐसे मतदाता जो मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने में सक्षम नहीं हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में ऐसे पीडब्ल्यूडी एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को डाक मतपत्र से निर्वाचन की सुविधा दी गई है, जिससे सभी अपना मत डाल सकें।

समस्त विधानसभाओं में घर-घर पहुंचकर मतदान दल कर्मी वोट डलवा रहे हैं। डाक मतपत्र के माध्यम से जिले में 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में 1300 से अधिक मतदाताओं ने अपना मत डाला है। पूर्व में इनसे फॉर्म 12d भरवाए गए थे। विधानसभा 23 करैरा में 188, 24 पोहरी में 343, 25 शिवपुरी में 395, 26 पिछोर में 160, 27 कोलारस में 237 ऐसे मतदाता हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें